अब TVS के इस सस्ते स्कूटर को कर पाएंगे अपने स्मार्टफोन से पूरी तरह कनेक्ट

टीवीएस मोटर कंपनी अपना बेस्ट सेलिंग 110 cc स्कूटर का अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 08:02 PM (IST)
अब TVS के इस सस्ते स्कूटर को कर पाएंगे अपने स्मार्टफोन से पूरी तरह कनेक्ट
अब TVS के इस सस्ते स्कूटर को कर पाएंगे अपने स्मार्टफोन से पूरी तरह कनेक्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टीवीएस मोटर कंपनी अपना बेस्ट सेलिंग 110 cc स्कूटर का अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। टीवीएस जुपिटर ग्रैंडे में अब कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर शामिल कर दी है। कंपनी ने अब टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम दी है। नई Jupiter Grande की कीमत 59,900 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है, जो कि स्टैंडर्ड वेरिएंट से 7,000 रुपये ज्यादा है।

TVS Jupiter Grande में दी गई स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ठीक वैसे ही है, जैसे NTorq में मौजूद है। इसमें एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन के जरिए सभी फीचर्स जैसे कॉल नोटिफिकेशन, टेक्स्ट नोटिफिकेशन, ओवर स्पीडींग अलर्ट, ट्रिप रिपोर्ट और आदि दिए गए हैं। जुपिटर ग्रैंडे को एक साल पहले स्पेशल एडिशन के तौर पर फेसटिव सीजन के दौरान लॉन्च किया गया है और उस समय कंपनी ने इसमें नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम नहीं दिया था।

Jupiter Grande कंपनी का पहला 110 cc स्कूटर है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी है। इसके अलावा इसमें एक नया सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें डिजिटल फ्यूल इंडीकेटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, सर्विस रिमाइंडर, हेलमेट रिमाइंडर और आदि दिए गए हैं। इसके अलावा ग्रैंडे में फीचर्स के तौर पर एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें समान 109.7 cc, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,500 rpm पर 7.9 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:

कावासाकी निंजा 400 में शामिल हुआ नया लिमिटेड एडिशन कलर स्कीम, जानें कीमत

नहीं है गाड़ी में एक भी पेपर तो भी नहीं कटेगा आपका चालान, अपनाएं ये टिप्स

chat bot
आपका साथी