अपाचे RR 310 के रेसिंग एडिशन की जानकारियां आईं सामने, कावासाकी निंजा 300 से होगा मुकाबला

इस बाइक में 313 cc का इंजन होगा, जो 38 hp की पावर जनरेट करेगा। कंपनी के मुताबिक अपाचे RR 310 की टॉप स्पीड 175 किमी है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 12:48 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 06:28 PM (IST)
अपाचे RR 310 के रेसिंग एडिशन की जानकारियां आईं सामने, कावासाकी निंजा 300 से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टीवीएस की नई बाइक अपाचे RR 310 के रेसिंग एडिशन के फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। इस बाइक में 313 cc का इंजन होगा, जो 38 hp की पावर जनरेट करेगा। कंपनी के मुताबिक अपाचे RR 310 की टॉप स्पीड 175 किमी है।

इसके लुक की बात करें तो इसमें परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट दिया गया है और इसकी फूट पेग्स को रिपोजिशन किया गया है। स्पोर्टियर राइडिंग पोश्चर के लिए फूट पेग्स को थोड़ा पीछे दिया गया है। इसका बॉडी पैनल स्टैंडर्ड बाइक की तरह है लेकिन इसमें हेडलाइट नहीं दी गई है। इसके अलावा इसमें नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इस बाइक को बाजार में कावासाकी निंजा 300 से चुनौती मिलेगी।

इस बाइक को आज से शुरू होने वाली टीवीएस वन मेक चैंपियनशिप RR 310 रेस में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इस रेस में टीवीएस टीम नई बाइक अपाचे RTR 200 रेस एडिशन 2.0 भी इस्तेमाल करेगी। नई अपाचे RTR 200 रेस बाइक में स्लिपर क्लच, मोडिफाइड केमशाफ्ट, रिटर्न्ड फ्रंट और रियर शॉक्स, एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में 24 hp पावर वाला इंजन लगा है। इसकी टॉप स्पीड 145 किमी प्रतिघंटा है।

कावासाकी निंजा 300

2017 कावासाकी निंजा 300 में हल्के कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव किए हैं। बाइक इंटरनेशनली निंजा 300 की तरह ABS से लैस होगी। बाइक के फ्रंट में 290mm पेटल डिस्क और रियर में 220 पेटल 220mm डिस्क ब्रैक लगाए गए हैं। दोनों ब्रैक्स को डुअल पिस्टन कैपिलर्स से लैस किया है। कावासाकी निंजा 300 में नए कलर ऑप्शन और मौजूदा मॉडल की तरह स्लिपर क्लच लगाए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 296CC लिक्विड-कूल्ड मिल कपल्ड इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाला यह इंजन BS-IV मानकों से लैस किया गया है। यह इंजन 11,000rpm पर 39PS की पावर और 10,000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

chat bot
आपका साथी