रफ्तार को चुनौती देती ये 5 सुपर स्पोर्ट्स बाइक्स

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक्स के दिवाने हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर 5 ऐसी स्पोर्ट्स बाइक्स जो रफ्तार को चुनौती देती हैं।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 03 Oct 2017 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 04 Oct 2017 09:19 AM (IST)
रफ्तार को चुनौती देती ये 5 सुपर स्पोर्ट्स बाइक्स
रफ्तार को चुनौती देती ये 5 सुपर स्पोर्ट्स बाइक्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। बाइक्स हमेशा से ही मेल राइडर्स की पहली पसंद रही हैं। अब तो देश में भी एक से बढ़कर एक बड़ी स्पोर्ट्स बाइक्स आ चुकी हैं सुपर बाइक हो या बड़ी स्पोर्ट्स बाइक्स इनको चलाने के लिए थोड़ी जानकारी भी होना बेहद जरूरी होती है, क्योंकि आम बाइक्स के मुकाबले ये ज्यादा पावरफुल होती हैं। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक्स के दीवाने हैं तो यहां हम आपके लिए 5 ऐसी स्पोर्ट्स बाइक्स लेकर आए हैं जो रफ्तार को कड़ी चुनौती देती हैं।

1. डुकाटी मॉन्स्टर 797
डुकाटी मॉन्स्टर 797 एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक के रूप में जानी जाती है। जबकि यह डुकाटी की एंट्री लेवल बाइक है इसलिए इसकी कीमत भी कम है जोकि इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है। इसमें 803 सीसी का ट्विन इंजन लगा है जो कि 75hp की ताकत और 68nm का टॉर्क जनरेट करता है। मॉन्स्टर 797 एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है जोकि मॉन्स्टर फैमिली से आती है इस सीरीज में मॉन्स्टर 821 और मॉन्स्टर 1200 मार्किट में उपलब्ध हैं। मॉन्स्टर 797 का डिजाइन एग्रेसिव और मस्कुलर है। इसका वाइड हैंडलबार, फ्यूल टैंक, ट्रेलिस फ्रेम, इंजन और डबल साइड स्विंगआर्म की वजह से बाइक को स्पोर्टी लुक मिलता है। बाइक में 1435mm का व्हीलबेस दिया है जोकि डुकाटी की ही स्क्रेम्ब्लेर से छोटा है। मॉन्स्टर 797 में डुकाटी ने 2 इन 1 एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया है जिससे ओवर हीटिंग से बचा जा सकेगा। सिटी और हाइवे के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित होगी। बाइक में कम्फर्ट के साथ-साथ पावर का खास ध्यान रखा गया है ताकि राइडर को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

2. ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल S
ट्रायंफ इंडिया ने हाल ही में अपनी नई बाइक स्ट्रीट ट्रिपल S को पेश किया है। इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। कंपनी इस बाइक को भारत में ही बनाएगी। गौरतलब हो ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल को भारत में पहली बार 2007 में उतारा गया था। कंपनी के मुताबिक ट्रायंफ स्ट्रील ट्रिपल S को दो कलर ऑप्शन के साथ 60 से ज्यादा एक्सेसरीज के साथ उतारा गया है। ट्रायंफ इंडिया की सालाना वृद्धि दर भी करीब 60 फीसद है। ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल S में 765CC का लक्विड-कूल्ड, 12 वेल्व, DOHC, इन-लाइन 3 सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 11,250rpm पर 111bhp की पावर और 10,421rpm पर 73Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रायंफ इस साल के अंत तक स्ट्रीट ट्रिपल R और RS मॉडल को लॉन्च करेगी। R मॉडल की पावर 116bhp और RS मॉडल की पावर 121bhp है।

3. कावासाकी Z900
कावासाकी की Z900 बाइक हाल ही में भारत आई है, इस बाइक की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। 2017 कावासाकी Z900 सबसे पहले EICMA 2016 में पेश की गई थी। भारत में Z900 कावासाकी की मौजूदा Z800 को रिप्लेस करेगी। इस बाइक का वजन 210Kg है जो कि मौजूदा Z800 के मुकाबले 20Kg हल्की है। कावासाकी Z900 की फ्रंट में फोर पिस्टन कैपिलर के साथ डुअल 300mm पेटल डिस्क ब्रैक लगे हैं और रियर में सिंगल पिस्टन 250mm पेटल यूनिट लगाई गई हैं। भारत में यह बाइक रैडिएटर गार्ड, फ्लाई स्क्रीन, क्रैश प्रोटेक्शन और टैंक पैड के साथ लॉन्च की गई है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 948CC लिक्विड कूल्ड, इंन लाइन फोल सिलेंडर मिल इंजन लगा है। इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का इंजन 9,500rpm पर 125PS की पावर और 7,700rpm पर 98.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

4. डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0
डुकाटी स्क्रैम्बलर वर्ल्डवाइड हिट हो चुकी है। सबसे पहले इस बाइक को साल 2015 में पेश किया गया था। कंपनी ने स्क्रैम्बलर फैमिली में एक नई बाइक को जोड़ा है जिसका नाम कंपनी ने न्यू डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 स्पेशल एडीशन रखा है। कंपनी ने इसके स्टाइल में नयापन देने के लिए काफी काम किया है। भारत में इसकी कीमत 8.60 लाख रुपये (अनुमानित) के आस-पास रह सकती है। ऐसे में इस बाइक को कितने खरीदार मिलेंगे यह देखने वाली बात होगी। इंजन की बात करें तो नई डुकाटी स्क्रैम्बलर Mach 2.0 में 803cc का एयर कूल्ड L-twin इंजन लगा है। यह इंजन 73bhp की पावर और 67Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। आपको बता दें कि यही इंजन कंपनी अपनी स्क्रैम्बलर रेंज की सभी बाइक्स में भी इस्तेमाल करती है।

5. अप्रिलिया Shiver 900
अप्रिलिया की Shiver 900 एक स्पोर्ट्स बाइक है जोकि रेसिंग सेगमेंट में उतारी गई है। पॉवरफुल होने के साथ-साथ यह बाइक कई नए फीचर्स से भी लैस है। अप्रिलिया Shiver 900 में अल्ट्रा मॉडर्न 4.3 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है जिसकी मदद से आने वाली हर डिटेल्स को आप आसानी से देख सकते हैं। इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एडवांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। पुणे में अप्रिलिया Shiver 900 की एक्स शो रूम कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि इसका स्टैंडर्ड वर्जन 13.33 लाख रुपये में मिलेगा। इंजन की बात करें तो अप्रिलिया Shiver 900 में 896cc का V-ट्विन, 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 95ps की पावर 8750rpm पर देता है। जबकि 90Nm टॉर्क 6500 rpm पर जनरेट होता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियर लगे हैं।

chat bot
आपका साथी