सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में मारुति और हुंडई का दबदबा

सियाम(SIAM) के अनुसार जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों के आंकड़े पेश किये हैं, आंकड़ों के मुताबिक रेनो की क्विड और टोयोटा इनोवा टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गईं है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Wed, 26 Jul 2017 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 05:58 PM (IST)
सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में मारुति और हुंडई का दबदबा
सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में मारुति और हुंडई का दबदबा

नई दिल्ली (PTI)। सियाम (SIAM) के अनुसार जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों के आंकड़े पेश किये हैं, आंकड़ों के मुताबिक रेनो की क्विड और टोयोटा इनोवा टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गईं है। जून महीने में बिकने वाली कारों में सबसे पहले नाम है मारुति सुजुकी ऑल्टो का, कंपनी ने जून में 14,856 कारें बेचीं थी। जबकि दूसरे नंबर पर हुंडई की ग्रैंड आई 10 रही। कंपनी ने इस कार की 12317 यूनिट्स बेचीं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही डिजायर रही है। जून महीने में इस कार की कुल 12049 यूनिट बिकीं। नंबर 4 पर भी मारुति सुजुकी की छोटी कार वैगन-आर रही।

कंपनी ने इस कार की 10668 यूनिट्स बेचीं। नंबर 5 पर भी मारुति सुजुकी ही कार रही कंपनी ने इस दौरान 9902 स्विफ्ट कारें बेचीं 9056 बलेनो बेच कर मारुति सुजुकी 6 नंबर पर कायम रही। लेकिन नंबर 7 पर हुंडई की प्रीमियम कार आई20 रही। इस दौरान आई 20 की कुल 9008 यूनिट्स बिकी। टॉप 10 कारों की लिस्ट में 8वें नंबर पर भी मारुति की विटारा ब्रेजा रही। कंपनी ने जून महीने में इस गाड़ी की 8293 यूनिट्स बेची। इसके अलावा हुंडई ने क्रेटा की 6436 यूनिट्स बेच कर 9वें स्थान पर कब्जा किया। जबकि 10 नंबर पर मारुति की मारुति सेलेरिओ रही, कंपनी ने कुल 6,375 कारें बेचीं ।

जून महीने में बिकने वाली टॉप 10 कारें

1) मारुति ऑल्टो
14,856 कारें बिकीं

2) हुंडई ग्रैंड आई 10
12317 कारें बिकीं

3) मारुति डिजायर
12049 कारें बिकीं

4) मारुति वैगन-आर
10668 कारें बिकीं

5) मारुति स्विफ्ट
9902 कारें बिकीं

6) मारुति बलेनो
9056 कारें बिकीं

7) हुंडई आई20
9008 कारें बिकीं

8) मारुति विटारा
8293 कारें बिकीं

9) हुंडई क्रेटा
6436 कारें बिकीं

10) मारुति सेलेरिओ
6,375 कारें बिकीं

chat bot
आपका साथी