Tata Motors ने Twitter पर एक बार फिर उड़ाया हुंडई का मजाक, कहा Altroz ने i20 को सेल में फिर से हराया

बता दें Hyundai i20 की कीमत 6.85 लाख रुपये से लेकर 11.34 लाख (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तय की गई है। जबकि Tata Altroz टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.80 लाख रुपये से लेकर 9.56 लाख (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तय की गई है।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 12:23 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 07:40 AM (IST)
Tata Motors ने Twitter पर एक बार फिर उड़ाया हुंडई का मजाक, कहा Altroz ने i20 को सेल में फिर से हराया
Tata Altroz की कीमत 5.80 लाख रुपये से लेकर 9.56 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Takes Jibe of Hyundai:  देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिद्वंद्वी हुंडई का मजाक बनाया। टाटा ने एक ट्वीट के माध्यम से लिखा कि "महत्वपूर्ण! ALTROZ ने t यानी टाटा के प्रतिद्वंद्वी n Q1 FY-22 को mpressve मार्जिन से हराया। आपको बता दें, यहां टाटा अल्ट्रोज की तुलना Hyundai i20 से कर रही है, जिसकी तस्वीर को पोस्ट करते हुए कंपनी ने 20 से 'i' गायब कर दिया गया। ”

सबसे सुरक्षित हैचबैक

वहीं अल्ट्रोज़ की बढ़ती बिक्री का एक प्रमुख कारण ग्लोबल एनसीएपी से इसकी 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग है। हालांकि सुरक्षा के मामले में i20 भी एक पैकेज है, लेकिन ग्लोबल एनसीएपी द्वारा इसका परीक्षण नहीं किया गया है। यूरो एनसीएपी द्वारा 2015 में परीक्षण किए गए i20 मॉडल को 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी। चूंकि विभिन्न देशों के लिए सुरक्षा नियम अलग-अलग हैं, इसलिए हम भारत-कल्पना i20 के लिए समान रेटिंग नहीं मान सकते हैं।

mportant!

ALTROZ beats t's rval n Q1 FY-22 wth an mpressve margn.

ndans 🇮🇳 are choosng nda's safest hatch. t s an ncredble feelng to drve the dstance wth your support.

There are 20 'i' missing here. For ALTROZ made it disappear. pic.twitter.com/4wtuU11HFY

— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 11, 2021

आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो अप्रैल से जून 2021 तक अल्ट्रोज की कुल बिक्री 15,895 यूनिट रही। वहीं अप्रैल, मई और जून में बिक्री का आंकड़ा क्रमशः 6649, 2896 और 6350 यूनिट रहा। इसके विपरीत 3 महीने में Hyundai i20 की कुल बिक्री 14,775 यूनिट तक पहुंच गई। जो अप्रैल में 5002 यूनिट्स, मई में 3440 और जून में 6333 यूनिट्स थी। यानी अल्ट्रोज़ (हुंडई आई20) से करीब 1120 यूनिट आगे है। हालांकि अल्ट्रोज़ वर्तमान में हैचबैक बिक्री में दूसरे स्थान पर है। 

Tata Altroz करीब 1 लाख रुपये सस्ती

बता दें, Hyundai i20 की कीमत 6.85 लाख रुपये से लेकर 11.34 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है। जबकि टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.80 लाख रुपये से लेकर 9.56 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

chat bot
आपका साथी