अगस्त में खूब बिकीं Tata की कारें, कोरोना और मंदी के बावजूद बिक्री में आया जबरदस्त उछाल

कोरोनावायरस और मंदी के बावजूद Tata Motors के वाहनों की बिक्री में अगस्त 2020 में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। (फोटो साभार Tata Motors)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 12:36 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 12:36 PM (IST)
अगस्त में खूब बिकीं Tata की कारें, कोरोना और मंदी के बावजूद बिक्री में आया जबरदस्त उछाल
अगस्त में खूब बिकीं Tata की कारें, कोरोना और मंदी के बावजूद बिक्री में आया जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने गुरुवार को अगस्त 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। कपंनी ने घरेलू बाजार में 21.6 फीसद की ग्रोथ के साथ 35,420 यूनिट्स की बिक्री की है। Tata Motors ने बताया कि कंपनी ने बीते माह में घरेलू बाजार में 35,420 यूनिट्स की बिक्री जो कि पिछले साल इसी अवधि में बिकी 29,140 यूनिट्स से 21.6 फीसद अधिक थी।

पैसेंजर व्हीकल की बात की जाए तो इस सेगमेंट में कंपनी ने अगस्त, 2019 में बेची गईं 7,316 यूनिट्स की तुलना में 154 फीसद की ग्रोथ के साथ 18,583 यूनिट्स की बिक्री की है। कर्मशियल व्हीकल सेगमेंट की बात की जाए तो इस सेगमेंट में (घरेलू + निर्यात) कंपनी ने 28 फीसद की गिरावट के साथ अगस्त, 2020 में 17,889 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि बीते साल इसी अवधि में बेची गई 24,850 यूनिट्स से कम है।

घरेलू कर्मशियल बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने अगस्त, 2020 में 16,837 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि बीते साल अगस्त में बेची गई 21,824 यूनिट्स की तुलना में 22.9 फीसद कम है। कर्मशियल व्हीकल के निर्यात की बात की जाए तो कंपनी ने बीते माह 1,052 यूनिट्स का निर्यात किया है जो कि अगस्त, 2019 में निर्यात हुई 3,026 यूनिट्स से 65.2 फीसद कम है। हालांकि कुल बिक्री की बात की जाएए तो ऑटोमोबाइल कंपनी ने (घरेलू + निर्यात) को मिलाकर अगस्त, 2020 में 36472 यूनिट्स की बिक्री के साथ अगस्त, 2019 में बेची गई 32,166 यूनिट्स की तुलना में 13.3 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है।

Tata Motors ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का नया XM(S) वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को ग्राहकों के लिए कम दाम में प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। Nexon XM(S) में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon XM(S) की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.36 लाख रुपये है। 

chat bot
आपका साथी