टाटा मोटर्स ने पेश किये EGR और SCR टेक्नोलॉजी वाले BS-IV ट्रक्स

देश की कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने BS-IV मानकों से लैस छोटे व भारी भरकम ट्रक पेश किये हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 11:33 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 11:33 AM (IST)
टाटा मोटर्स ने पेश किये EGR और SCR टेक्नोलॉजी वाले BS-IV ट्रक्स
टाटा मोटर्स ने पेश किये EGR और SCR टेक्नोलॉजी वाले BS-IV ट्रक्स

नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने BS-IV मानकों से लैस छोटे व भारी भरकम ट्रक्स तमिलनाडु में लॉन्च किये हैं। इन ट्रक्स में एग्जोहॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन (EGR) और सेलेक्टिव केटलिक रिड्युशन (SCR) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार सालेम में ट्रक वर्ल्ड में उसने BS-IV मानक से लैस करीब 20 मॉडल्स पेश किये हैं। आपको बता दें टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल वाहनों में EGR और SCR टेक्नोलॉजी देने वाली पहली ऑरिजनल इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) कंपनी है।

कंपनी ने क्या कहा?
टाटा मोटर्स के सेल्स मार्केटिंग, मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल्स के हेड राजेश कॉल ने कहा, "टाटा मोटर्स ने 60 साल में देश के मीडियम और हैवी ट्रक्स में लगातार टेक्नोलॉजी का बदलाव किया है। इस बार हमने फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए इन ट्रक्स को विकसित किया है।"

इन देशों में टाटा मोटर्स के ट्रक्स होते हैं निर्यात:
राजेश कॉल ने कहा, "टाटा मोटर्स अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात रूस, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे देशों में करता है। इन देशों में उत्सर्जन नियम भारत से ज्यादा कड़े हैं। टाटा मोटर्स ने अपने प्रोडक्ट्स पहले से ही यूरो IV और यूरो V नियमों के हिसाब से तैयार किये हैं।

chat bot
आपका साथी