इस SUV पर मिल रहा है 1 लाख रुपये का डिस्काउंट, ये कंपनियां भी दे रहीं अपनी कारों पर भारी छूट

टाटा मोटर्स 31 दिसंबर तक अपनी कारों पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही मारुति, हुंडई से लेकर फॉक्सवैगन भी भारी छूट दे रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 28 Dec 2017 12:29 PM (IST) Updated:Thu, 28 Dec 2017 02:23 PM (IST)
इस SUV पर मिल रहा है 1 लाख रुपये का डिस्काउंट, ये कंपनियां भी दे रहीं अपनी कारों पर भारी छूट
इस SUV पर मिल रहा है 1 लाख रुपये का डिस्काउंट, ये कंपनियां भी दे रहीं अपनी कारों पर भारी छूट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। नए साल से पहले अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह एक दम सही समय है। कई कार कंपनियां ईयर एंड सेल के दौरान अपनी कारों पर भारी छूट की पेशकश कर रही हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने 'मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन कैंपेन' के तहत अपनी पांच मॉडल्स पर शानदार ऑफर लाई है। यह ऑफर 31 दिसंबर तक ही वैलिड रहेगा। 1 जनवरी 2018 के बाद ये सभी ऑफर खत्म या चेंज हो जाएंगे।

टाटा मोटर्स दे रही 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट:

टाटा मोटर्स जिन मॉडल्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उनमें सफारी स्टॉर्म शामिल है। कंपनी इस पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं, टाटा टियागो पर सबसे कम 26,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इनके अलावा ये बाकी तीन मॉडल्स पर डिस्काउंट इस प्रकार हैं...

टाटा टिगोर - 32,000 रुपये का कैश डिस्काउंट
टाटा जेस्ट - 68,000 रुपये का कैश डिस्काउंट
टाटा हेक्सा - 78,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे 65 हजार रुपये तक डिस्काउंट:

ऑल्टो 800 - 60,000 रुपये तक की बचत
ऑल्टो K10 - 55,000 रुपये तक की बचत
ऑल्टो K10(CNG) - 50,000 रुपये तक की बचत
सलेरियो - 55,000 रुपये तक की बचत
सलेरियो CNG - 40,000 रुपये तक बचत
वैगन-आर - 65,000 रुपये तक की बचत
वैगन-आर CNG - 60,000 रुपये तक की बचत
इग्निश - 25000 रुपये की कैश बैक

इसके अलावा मारुति सुजुकी की तरफ से एक्सचेंज बोनस 45000 रुपये तक की दिया है। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए 5100 रुपये की अतिरिक्त विशेष छूट भी दी जा रही है।

हुंडई का दिसंबर डिलाइट ऑफर:

हुंडई अपने ग्राहकों के काफी अच्छे ऑफर्स दे रही है, कंपनी की छोटी कार EON से लेकर एलीट आई-20 पर आप 90,000 रुपये तक बचा सकते हैं साथ ही एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। आइये एक नजर डालते हैं कंपनी द्वारा दिए जा रहे इन ऑफर्स पर...

इओन - 65,000 रुपये तक की बचत
ग्रैंड आई10 (पेट्रोल) - 80,000 रुपये तक की बचत
ग्रैंड आई10 (डीजल) - 90,000 रुपये तक की बचत
एक्सेंट (पेट्रोल/डीजल) - 50 हजार रुपये तक की बचत
एलीट आई20 (पेट्रोल/डीजल) - 55 हजार रुपये तक की बचत
एक्टिव आई20 (पेट्रोल/डीजल) - 55 हजार रुपये तक की बचत

इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को आकर्षक एक्सचेंज और कैश ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ये सभी लिमिटेड पीरियड ऑफर्स हैं इसलिए देर न करें।

रेनो की गाड़ियों पर एक्सचेंज बोनस के साथ इंश्योरेंस ऑफर:

रेनो की कारें अगले साल 1 जनवरी से 3 फीसद तक महंगी होने जा रही हैं ऐसे में दिसंबर महीने में कंपनी अपने मौजूदा स्टॉक को क्लियर करना चाहेगी जिसकी लिए आकर्षक ऑफर्स का सहारा लिए जा रहा है। अगर आप रेनो की कार खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले एक नजर इन ऑफर्स पर भी डालिए क्योंकि कंपनी अपनी कारों पर फाइनेंस, एक्सचेंज बोनस और इंश्योरेंस के फायदे दे रही है।

डस्टर
1 लाख रुपये तक की बचत
30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस
इंश्योरेन्स लेवल 1 रुपये में

क्विड
15,000 रुपये का एक्सेसरीज पैकेज
7.99 फीसद की ब्याज दर

इसके अलावा अगर आप रेनो कार की टेस्ट ड्राइव लेते हैं तो आपको हर दिन एक कार जितने का मौका मिलेगा।


महिंद्रा की गाड़ियों पर एक लाख रुपये तक की बचत:

महिंद्रा अपने ग्राहकों के लिए इस बार कई अच्छे ऑफर्स लेकर आई है। जी हां महिंद्रा स्कार्पियो की खरीदने पर आप पूरे 1.09 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा TUV300, KUV100, XUV500, बोलेरो और e2O प्लस पर भी कई अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं।

स्कार्पियो - 1.09 लाख रुपये की बचत
TUV300 - 74,000 रुपये तक की बचत
KUV100 - 55,000 रुपये की बचत
XUV 500 - 99,000 रुपये की बचत
बोलेरो - 51,500 रुपये की बचत
e2O प्लस - 80,000 की बचत

निसान दे रही 75 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ फ्री इंश्योरेंस:

निसान और डैटसन की कारें भी 1 जनवरी से महंगी होने जा रही हैं ऐसे में यह एक दम सही समय होगा निसान और डैटसन की कार खरीदने का।

सनी - 60,000 रुपये तक की बचत
टेरानो - 75,000 रुपये तक की बचत
माइक्रा (पेट्रोल) - 35,000 रुपये तक की बचत
डैटसन गो (1.2 लीटर) - 35,000 रुपये तक की बचत
डैटसन रेडिगो (1.0L) - 15,000 रुपये तक की बचत
इसके अलावा इन सभी कारों पर पहले साल का इंश्योरेंस फ्री दिया जा रहा है

फोक्सवैगन की गाड़ियों पर लॉयल्टी बोनसे के साथ 20 हजार रुपये तक की छूट:

फोक्सवैगन भी इस दिसंबर कुछ अच्छे ऑफर्स लेकर आई है, जिसमें आज कार खरीदें और अगले साल से पैसे देना शुरू करें। इसके अलावा कंपनी चुनिंदा कारों पर लॉयल्टी बोनस, 10 फीसद की छूट के साथ 20,000 हजार रुपये का ऑफर दे रही है। 

chat bot
आपका साथी