Covid-19: Tata Marcopolo का कर्नाटक प्लांट 8 दिनों के लिए रहेगा बंद

Tata Motors ने घोषणा की है कि उसका Tata Marcopolo बस का प्लांट 8 दिनों के लिए बंद रहेगा और इन दिनों कीटाणुनाशक धुंआ दिया जाएगा।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 05:08 PM (IST)
Covid-19: Tata Marcopolo का कर्नाटक प्लांट 8 दिनों के लिए रहेगा बंद
Covid-19: Tata Marcopolo का कर्नाटक प्लांट 8 दिनों के लिए रहेगा बंद

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कर्नाटक में धारवाड़ जिले में COVID-19 माललों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बीच Tata Motors ने घोषणा की है कि उसका Tata Marcopolo बस का प्लांट 8 दिनों के लिए बंद रहेगा और इन दिनों कीटाणुनाशक धुंआ दिया जाएगा। यह प्लांट 26 जुलाई से 2 अगस्त 2020 तक बंद रहेगा और इस अवधि के दौरान आवश्यक सेवाओं और कुछ रखरखाव कार्यों के लिए परिसर में केवल कुछ मुट्ठी भर कर्मचारी मौजूद रहेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ कारखाने के कार्मचारियों ने कोविड का परीक्षण सकारात्मक किया है, कंपनी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। धारवाड़ जिला कर्नाटक के अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है और जिले में अब तक 3000 से अधिक कोरोनावायरस के मामले सामने आ चुके हैं।

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "दैनिक आधार पर सैनिटाइजेशन से परे फैक्ट्री परिसर के भीतर पूरी तरह कीटाणुनाशक धुंआ दिया जाएगा। यह व्यापक रूप से प्लांट के सभी वर्गों को कवर करते हुए 27 जुलाई 2 अगस्त 2020 से 8 दिनों में आयोजित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान, प्लांट में केवल आवश्यक सेवाओं और कुछ रखरखाव आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए कंकाल जनशक्ति होगी। समान्य प्लांट संचालन 3 अगस्त 2020 से शुरू होने वाला है।"

Tata Marcopolo दो कंपनियों टाटा मोटर्स और ब्राजीलियन बस और कोच मैन्युफैक्चरर Marcopolo S.A का ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी का कहना है कि मई में परिचालन फिर से शुरू करने के बाद प्लांट कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक व्यापक मानक संचलान प्रक्रिया (SOP) का पालन कर रहा है। कंपनी के निवारक उपायों में शामिल हैं - कारखाने के परिसर का नियमित रूप से नियमितकरण, मास्क पहनना और विभिन्न लाइनों और प्रक्रियाओं के साथ-साथ कार्यालय और कैंटीन क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। 

chat bot
आपका साथी