Tata June Sales Report: बीते महीने टाटा कार्स की बिक्री में आया उछाल, मिली 82 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त

Tata कारों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जून महीने की बात करें तो कंपनी को सालाना आधार पर 82 प्रतिशत की बढ़त मिली है। वहीं बाकी सेगमेंट में भी टाटा को कई लाभ मिलें। तो चलिए इसकी सेल्स रिपोर्ट देखते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 07:09 AM (IST)
Tata June Sales Report: बीते महीने टाटा कार्स की बिक्री में आया उछाल, मिली 82 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त
Tata Mortors की जून सेल्स रिपोर्ट हुई जारी, देखें रिपोर्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने जून महीने की अपने सेल्स रिपोर्ट को जारी कर दिया है। बीते महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 79,606 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे कंपनी को सालाना आधार पर 82 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त मिली। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल जून में घरेलू बाजार में महज 43,704 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।

कैसी रही कमर्शियल वाहनों की बिक्री?

कमर्शियल वाहनों की बात करें तो कंपनी ने जून, 2022 में इस सेगमेंट में कुल 37,265 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, जून, 2021 में यह आंकड़ा 22,100 यूनिट्स का था। इस तरह सालाना आधार पर कमर्शियल वाहनों की बिक्री में टाटा को 69 प्रतिशत की बढ़त मिली। वहीं, अगर महीने-दर-महीने पर नजर डालें तो टाटा ने मई, 2022 में कुल 32,818 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की। इस तरह मासिक आधार पर भी कंपनी को 14 प्रतिशत की बढ़त मिली।

निर्यात में हुआ इजाफा

घरेलू बाजार के साथ-साथ जून में बाहर के देशों मे भी टाटा के गाड़ियों की मांग बढ़ी है। कंपनी ने जून में कुल 2,856 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों का निर्यात किया था, जो कि जून, 2021 में 2,506 यूनिट्स थी। वहीं, इस साल मई में 1,404 कमर्शियल वाहनों का निर्यात किया गया था। बढ़त की बात करें तो टाटा को सालाना आधार पर 14 प्रतिशत का और मासिक आधार पर 103 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।

पैसेंजर वाहनों की बिक्री में भी आया उछाल

कमर्शियल वाहनों की तरह ही पैसेंजर वाहनों की बिक्री में भी बढ़त देखी गई है। इस साल जून में पैसेंजर वाहनों की कुल 45,197 यूनिट्स को घरेलू बाजार में बेचा गया। जबकि अगर एक साल पहले के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने 24,110 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह पैसेंजर वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 87 प्रतिशत की बढ़त हुई है। दूसरी तरफ, मासिक आधार पर टाटा ने पैसेंजर कारों की बिक्री में 4 प्रतिशत की बढ़त ली है। कंपनी ने मई, 2022 में पैसेंजर वाहनों की कुल 43,341 यूनिट्स को बेचा।

chat bot
आपका साथी