सुजुकी की बेंडिट 150 अगले महीने हो सकती है लॉन्च, जानिए फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजुकी इंडोमोबिल सेल्स के मार्केटिंग और सेल्स हेड योहान याहया ने बताया कि कंपनी इंडोनेशियन मार्केट में अगले एक महीने में नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 11:00 AM (IST)
सुजुकी की बेंडिट 150 अगले महीने हो सकती है लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कुछ दिन पहले पता चला था कि सुजुकी इंडोनेशियन मार्केट के लिए नया प्रोडक्ट सुजुकी बेंडिंट 150 लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को अगस्त में होने वाले गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में पेश किया जा सकता है।

सुजुकी अगले एक महीने में बेंडिट 150 को लॉन्च कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजुकी इंडोमोबिल सेल्स के मार्केटिंग और सेल्स हेड योहान याहया ने बताया कि कंपनी इंडोनेशियन मार्केट में अगले एक महीने में नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि उनका इशारा बेंडिट 150 की तरफ था।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस नई मोटरसाइकिल में सुजुकी GSX-S150 वाला 150 cc इंजन होगा। पिछले कुछ समय में सुजुकी GSX-S150 की बिक्री में गिरावट आई है। अब कंपनी नया बेंडिट 150 लाकर अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है। सुजुकी GSX-S150 की बिक्री प्रीमियम सेगमेंट में जारी रहेगी, जबकि बेंडिट 150 का मुकाबला होंडा CB150 SF और यामाहा V-Ixion से होगा।

कंपनी इस बाइक को प्रीमियम बाइक की तरह ही बेचेगी। इसमें सुजुकी GSX-S150 वाली चेसिस दी है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर लगा होगा। GSX S-150 में 147.3 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 19 bhp का पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

सुजुकी इस ऑटो शो में बेंडिट 150 के साथ सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट और सुजुकी XMAX 250 भी पेश कर सकती है। बेंडिट 150 में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनो शॉक दिए होंगे। दोनों दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें चौड़े हैंडलबार के साथ अपराइट सीटिंग पॉजिशन दी गई है।

chat bot
आपका साथी