Sonalika ने नवंबर में बेचे 11,478 ट्रैक्टर्स, मिल रहा ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

Sonalika ट्रैक्टर्स को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि प्री-सीज़न के साथ-साथ त्यौहारों के दौरान किसानों द्वारा मिले ज़बरदस्त सहयोग के आधार पर सोनालिका ने 71% की सर्वाधिक घरेलू वृद्धि दर्ज की है

By Vineet SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:57 PM (IST)
Sonalika ने नवंबर में बेचे 11,478 ट्रैक्टर्स, मिल रहा ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स
Sonalika ने नवंबर में बेचे 11,478 ट्रैक्टर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इन ट्रैक्टर्स को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि प्री-सीज़न के साथ-साथ त्यौहारों के दौरान किसानों द्वारा मिले ज़बरदस्त सहयोग के आधार पर सोनालिका ने 71% की सर्वाधिक घरेलू वृद्धि दर्ज की है और लगभग 49% उद्योग वृद्धि को पीछे करते हुए 11,478 ट्रैक्ट्रर बेचे हैं|

इस प्रतिक्रिया पर अपने विचार साझा करते हुए, सोनालिका ग्रुप के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा, ‘मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि अनुकूलित खेती के समाधानों की पेशकश करने की हमारी रणनीति और हमारे तकनीकी रूप से उन्नत ट्रैक्टरों से हमने किसानों का विश्वास जीता है | इस उल्लेखनीय विश्वास ने हमें एक महत्वपूर्ण अंतर से महीने दर महीने उद्योग वृद्धि को पार करने के लिए प्रेरित किया है | हमारे अनुकूलित ट्रैक्टर और उपकरण किसान की उत्पादकता में वृद्धि करने के लिए डिज़ाइन किये गए हैं और इस प्रकार हमें किसानों ने नंबर 1 पसंद निरंतर बना रखा है । सोनालिका ने नवंबर’20 में 11,478 ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है, जिसमें 71% की सर्वाधिक घरेलू वृद्धि दर्ज शामिल है जो उद्योग में सबसे अधिक है | इससे हमे 49% की उद्योग के विकास को पार करने में मदद मिली है ।“

“हम दक्षिणी क्षेत्र में त्यौहारों के मौसम में प्रवेश कर रहे हैं, जहाँ वर्ष के इस समय में खेती की गतिविधियाँ तेज़ी से चल रही होती है | हम अपनी विशेष श्रृंखला महाबली के साथ पूरी तरह से तैयार हैं, जो दुनिया का पहला पडलिंग के लिए विशेष ट्रैक्टर है, और दक्षिणी भारत के किसानों की फसल और मिट्टी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है। महाबली रेंज को उन्नत सुविधाओं के साथ बनाया गया है और विशेष रूप से किसानो की अंतर्दृष्टि के आधार पर दक्षिणी राज्यों के लिए विकसित किया गया है। यह किसान की उत्पादकता और आय स्तर को बढ़ाने के लिए महा टार्क, महा गति और महा आराम द्वारा संचालित है।“ श्री रमन मित्तल ने कहा। 

chat bot
आपका साथी