नई Skoda Rapid 1.0 TSI इन सेफ्टी फीचर्स से है लैस

भारतीय बाजार में Skoda Rapid 1.0 TSI को लॉन्च कर दिया गया है यहां इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानिए। (फोटो साभार Skoda)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 03:32 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 05:27 PM (IST)
नई Skoda Rapid 1.0 TSI इन सेफ्टी फीचर्स से है लैस
नई Skoda Rapid 1.0 TSI इन सेफ्टी फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda ने भारत में Skoda Rapid 1.0 TSI को लॉन्च कर दिया है। आज के समय में जब भी कोई व्यक्ति कार खरीदने जाता है तो उसके लिए सेफ्टी फीचर्स बहुत ज्यादा मायने रखते हैं। यहां हम आपको हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Rapid 1.0 TSI के सेफ्टी फीचर्स की बारे में बता रहे हैं। अगर कीमत की बात की जाए तो Skoda Rapid 1.0 TSI की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, पार्कट्रॉनिक सेंसर रियर, एयरबैग्स, ड्राइवर फ्रंट एयरबैग, फ्रंट पैसेंजर फ्रंट एयरबैग, प्रंट साइड एयरबैग्स, ऑक्युपेंट रिसट्रेंट, हाईट एडजेस्टेबल थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट फ्रंट, दो थ्री प्वाइंट आउटर सीटबेल्ट और सेंटर लेप बेल्ट, फ्रंट में हाईट एडजेस्टेबल हैड रिसट्रेंट, रियर में में हाईट एडजेस्टेबल हैड रिसट्रेंट, रफ रोड पैकेज, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर विंडो लॉकिंग, फ्युल सप्लाई कट-ऑफ इन क्रैश, इंजन इम्मोबिलाइजर के साथ फ्लोटिंग कोड सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, डोर ऑपनिंग इंडीकेटर, लगैज कंपार्टमेंट में इमरजेंसी ट्रायंगल और ड्यूल टोन वार्निंग लैंप, Quartz कट हैडलाइट के साथ क्रॉम आईलेश, प्रोजेक्टर लैंस टेक्नोलॉजी, एलईडी डे रनिंग लाइट्स, एंबरग्लो फ्रंट फुटवेल इंलुमिनेशन, हेलोगेन हैडलाइट के साथ मैनुअल लेवलिंग, फ्रंट फॉग लाइट, रियर फॉग लाइट्स, लाइट एसिस्टेंट, लाइट सेंसर, हाई लेवल एलईडी थर्ड ब्रेक लाइट, लाइट्स ऑन एकॉस्टिक सिग्नल-इलुमिनेशन, विजिबिलिटी, एंटी ग्ले इंटीरियर रियर व्यू मिरर, ऑटोमैटिकली डाइमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर, रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर के साथ टाइमर, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो नई Skoda Rapid 1.0 TSI में 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 5250 Rpm पर 108 Hp की पावर और 1750-4000 Rpm पर 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के लैस है और 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। माइलेज की बात की जाए तो यह कार 18.79 kmpl की माइलेज दे सकती है। 

chat bot
आपका साथी