स्कोडा मॉडल K और मॉडल Q के प्लान्स हुए लीक

स्कोडा चाइना के लिए चार नए क्रॉसओवर मॉडल्स लॉन्च करने की योजना बना रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 01:11 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 01:24 PM (IST)
स्कोडा मॉडल K और मॉडल Q के प्लान्स हुए लीक
स्कोडा मॉडल K और मॉडल Q के प्लान्स हुए लीक

नई दिल्ली। स्कोडा चाइना के लिए चार नए क्रॉसओवर मॉडल्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। स्काडा कोडिएक और स्कोडा कोडिएक कूपे के साथ कंपनी अपनी चाइनीज प्रेसेंटेशन में दो और नई कार पेश की जिनका नाम मॉडल K और मॉडल Q है। 

स्कोडा कोडिएक में 5 और 7 सीटर दी जाएंगी लेकिन कोडिएक कूपे में तीसरी रो नहीं दी जाएगी। स्कोडा मॉडल Q की बात करें तो यह सेकंड जनरेशन स्कोडा येती होगी। स्पाई शॉट में ली गई तस्वीरों के चलते स्कोडा ने येती को फिर से डिजाइन किया और प्रोपर कॉम्पैक्ट SUV का लुक भी दिया हुआ है।

चाइनीज मीडिया के मुताबिक स्कोडा मॉडल K नई सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर बेस्ट कार होगी जो स्कोडा येती के प्लैटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। होंडा UR-V और होंडा किया KX3 की तरह ही स्कोडा का मॉडल के होगा। चाइनीज येती यूरोपियन वर्जन से काफी अलग है।

SAIC-फॉक्सवैगन जॉइंज वेंचर साल 2019 तक चार क्रॉसओवर SUV मॉडल्स लॉन्च कर देगा। इन चार क्रॉसओवर SUV में से सिर्फ स्कोडा कोडिएक ही भारतीय बाजार में पेश गई है। स्कोडा इंडिया इस कार को औरंगाबाद में बनाएगी और इसे इस साल के मध्य तक लॉन्च कर देगी। 

Source: Indianautoblog

इसे भी पढ़ें:- होंडा इंडिया को मिली WR-V की 3 हजार बुकिंग

इसे भी पढ़ें:- होंडा की नई बाइक Africa Twin इस साल जुलाई में होगी लॉन्च

chat bot
आपका साथी