SIAM की रिपोर्ट के अनुसार फेस्टिव सीजन में 13 फीसद बढ़ी पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री

भारत में नवंबर के फेस्टिव सीजन के दौरान यात्री वाहनों की होल सेल 285367 यूनिट्स के साथ 12.73 फीसद हो गई है। वहीं अगर साल 2019 के इसी महीने की बात करें तो होल सेल 253139 यूनिट्स थी। ये जानकारी ऑटो इंडस्ट्री बॉडी SIAM की तरफ से दी गई है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 11:07 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 11:07 AM (IST)
SIAM की रिपोर्ट के अनुसार फेस्टिव सीजन में 13 फीसद बढ़ी पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री
फेस्टिव सीजन में 13 फीसद बढ़ी पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री

नई दिल्ली, (पीटीआई)। में नवंबर के फेस्टिव सीजन के दौरान यात्री वाहनों की होल सेल 2,85,367 यूनिट्स के साथ 12.73 फीसद हो गई है। वहीं अगर साल 2019 के इसी महीने की बात करें तो होल सेल 2,53,139 यूनिट्स थी। ये जानकारी ऑटो इंडस्ट्री बॉडी SIAM की तरफ से दी गई है। 

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के इसी महीने में 14,10,939 इकाइयों की तुलना में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.43 प्रतिशत बढ़कर 16,00,379 इकाई हो गई। नवंबर 2019 में 8,93,538 इकाइयों के मुकाबले मोटरसाइकिल की बिक्री 10,26,705 इकाई थी, जो 14.9 प्रतिशत थी।

पिछले साल इसी माह में 4,59,851 इकाइयों की तुलना में स्कूटर की बिक्री 9.29 प्रतिशत बढ़कर 5,02,561 इकाई रही। हालांकि, तिपहिया वाहनों की बिक्री 57.64 प्रतिशत घटकर 23,626 इकाई रह गई जो पिछले साल नवंबर 2019 में 55,778 इकाई थी।

इस मौके पर SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि, "हमने इस साल नवंबर के महीने में थोक संख्या में वृद्धि देखी है, पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले इस साल यात्री वाहनों की बिक्री में 12.73 फीसद तो वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री में 13.43 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। 

उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहनों की खुदरा बिक्री थोक बिक्री संख्या में पिछड़ जाती है, लेकिन एक अवधि के बाद भी बाहर निकल जाएगी, क्योंकि मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) अपने डीलरों के साथ संलग्न हैं, उन्होंने कहा।

मेनन ने यह भी कहा है कि, "फेस्टिव सीजन की वजह से कुछ सेगमेंट्स में तेजी देखी गई है, ओवरऑल इकोनॉमिक सेंनैरियो अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के प्रदर्शन को आगे बढ़ाने का निर्धारण करेगा। "

सियाम की रिपोर्ट से एक बात तो साफ़ हो गई है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ बढ़ रही है। कोरोना महामारी की वजह से ऑटो सेक्टर को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि फेस्टिव सीजन ने सेक्टर में जान फूंकने का काम किया है। ऐसा माना जा रहा है कि क्रिसमस और नये साल के मौके पर भी बिक्री का ये सिलसिला बरकरार रह सकता है।

अगर बिक्री का आंकड़ा इसी तरह से बढ़ता रहा तो जल्द ही ऑटोमोबाइल सेक्टर की रौनक वापस लौट आएगी। अब एक बार फिर से ग्राहक भारी संख्या में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहन खरीदने में भारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं जिससे ऑटो सेक्टर की रौनक वापस आने लगी है।

chat bot
आपका साथी