Renault और Honda की इन 3 बड़ी कारों में 7 लोग कर सकते हैं सवारी, कीमत10 लाख रुपये से कम

Renault Triber Honda BR-V Renault LODGY ये तीनों ही मल्टी परपज व्हीकल (MPV) गाड़ियों की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 07:00 AM (IST)
Renault और Honda की इन 3 बड़ी कारों में 7 लोग कर सकते हैं सवारी, कीमत10 लाख रुपये से कम
Renault और Honda की इन 3 बड़ी कारों में 7 लोग कर सकते हैं सवारी, कीमत10 लाख रुपये से कम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका परिवार बड़ा है और आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। हम आपको Renault और Honda की तीन ऐसी मल्टी परपज व्हीकल (MPV) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें एक बार में 5 से ज्यादा लोग यात्रा कर सकते हैं। इन कारों की सबसे बड़ी खासियतों में इनकी कीमतें हैं, जिनकी शुरुआती रेंज 10 लाख रुपये से भी कम हैं। आज हम आपको Renault Triber से लेकर Honda BR-V और Renault LODGY के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी गाड़ी रहेगी सबसे बेहतर।

Renault Triber

परफॉर्मेंस- Renault Triber में पावर के लिए 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 72 PS की मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत- Renault Triber की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है।

Honda BR-V

Honda BR-V का 1497सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC पेट्रोल इंजन 119 PS की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड MT के साथ CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, 1498सीसी, 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC VGT का डीजल इंजन 100 PS की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड MT से लैस है। Honda BR-V की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.52 लाख रुपये है।

Renault LODGY परफॉर्मेंस- Renault LODGY का 1.5-लीटर dCi डीजल इंजन 85 PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड AMT से लैस है। वहीं, VGT के साथ 1.5-लीटर dCi डीजल इंजन 110 PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड MT से लैस है। कीमत- Renault LODGY के 85PS (8 सीटर) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8,63,299 रुपये है।

chat bot
आपका साथी