रेनो क्विड के आउटसाइडर मॉडल की भारत में हो सकती है एंट्री, जानिए

क्विड आउटसाइडर अगर भारत आती है तो इसका सीधा मुकाबला ऑल्टो K10, रेगीगो, और टाटा टियागो से होगा

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 03:01 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 08:00 AM (IST)
रेनो क्विड के आउटसाइडर मॉडल की भारत में हो सकती है एंट्री, जानिए
रेनो क्विड के आउटसाइडर मॉडल की भारत में हो सकती है एंट्री, जानिए

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। रेनो ने साओ पाउलो मोटर शो-2016 में क्विड आउटसाइडर से लोगों को रू-ब-रू कराया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस कार का प्रोडक्शन मॉडल ला सकती है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्विड आउटसाइडर को 2019 की शुरूआत में लैटिन अमेरिका में उतारा जाएगा।

क्विड आउटसाइडर रेग्यूलर मॉडल से काफी मिलता जुलता है, और ऐसा माना जा रहा है कि इसका प्रोद्क्तिओन मॉडल रेगुलर मॉडल से काफी हद तक मिल सकता है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि क्विड आउटसाइडर में अब नया क्या होगा जिसके चलते इसे मार्किट में उतारा जायेगा।

क्विड आउटसाइडर में एक्स्ट्रा बॉडी क्लेडिंग, सिल्वर स्किड प्लेट और रूफ रेल्स दी गई है, जिसकी वजह से यह हैचबैक कम SUV वाला अहसास लाती है। इतना ही कार को ज्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें फ्रंट ग्रिल, एलाय व्हील, रूफ रेल, बॉडी क्लेडिंग और फोग लैम्प्स दिए हैं, इसके अलावा इसमें चमकीले ग्रीन कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं। आउटसाइडर के स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट, सेंटर कंसोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और गियर नोब पर ओरेंज हाइलाइटर दिए गए हैं। ये हाइलाटर सीट और दरवाजों पर भी देखे जा सकते हैं।

इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर 1.0 लीटर 3-सिलेंडर एससीई इंजन मिल सकता है, यह ड्यूल-फ्यूल इंजन है, जो पेट्रोल और इथेनॉल दोनों से चलता है। पेट्रोल में इसकी पावर 66 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है। वहीं इथेनॉल में यह इंजन 70 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

इनसे होगा आमना-सामना

क्विड आउटसाइडर अगर भारत आती है तो इसका सीधा मुकाबला ऑल्टो K10, रेगीगो, और टाटा टियागो से होगा, अब देखना होगा की कंपनी कब तक इस कार को बाजार में उतारती है।

chat bot
आपका साथी