महज 2.99 लाख की Renault Kwid से फेस्टिव सीजन में पूरा होगा कार खरीदने का सपना, जानें क्या है इसकी खासियत

अगर आप इस फेस्टिव सीजन कोई किफायती कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो Renault Kwid आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कार बेहद कम कीमत में अवेलेबल है साथ ही साथ ये आपकी छोटी फैमिली के लिए भी परफेक्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 09:54 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 09:54 AM (IST)
महज 2.99 लाख की Renault Kwid से फेस्टिव सीजन में पूरा होगा कार खरीदने का सपना, जानें क्या है इसकी खासियत
रेनॉ क्विड है भारत में बिकने वाली सस्ती हैचबैक कार (Photo Credit: Renault)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत को अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा हुआ है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन कोई किफायती कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो Renault Kwid आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कार बेहद कम कीमत में अवेलेबल है साथ ही साथ ये आपकी छोटी फैमिली के लिए भी परफेक्ट है। तो अगर आप भी कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो चलिए जानते हैं रेनॉ क्विड की खासियत और इसके फीचर्स के बारे में सब कुछ।

इंजन और पावर: Renault Kwid के इंजन की बात करें तो इसमें ग्राहकों के लिए दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इनमें से पहला पहला 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 54 एचपी की मैक्सिमम पावर और 72 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अगर दूसरे इंजन की बात करें तो यह 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 68 एचपी की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। खास बात ये है कि दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो क्विड की लंबाई 3,731 mm, चौड़ाई 1,579 mm, ऊंचाई 1,490 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 184 mm, व्हील बेस 2422 mm और 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

फीचर्स: इस कार के अंदर आपको सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइवर एयर बैग जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर ऑफर किए जाते हैं। अगर कार के टॉप वेरिएंट की बात करें तो आपको इसमें आपको रियर पार्किंग कैमरा, 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

कीमत: भारत में आप Renault Kwid को 2,99,800 रुपए (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी