15 फरवरी को आ रही हैं ये दो ख़ास कारें, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप

पोर्शे की नई स्पोर्ट्स कार 718 बॉक्सटर और केमेन 15 फरवरी को लॉन्च होने जा रही हैं। ये दोनों गाड़ियां मौजूदा बॉक्सटर और केमेन के अपडेटेड वर्जन है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jan 2017 11:07 PM (IST)
15 फरवरी को आ रही हैं ये दो ख़ास कारें, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप
15 फरवरी को आ रही हैं ये दो ख़ास कारें, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप

नई दिल्ली। पोर्शे की नई स्पोर्ट्स कार 718 बॉक्सटर और केमेन 15 फरवरी को लॉन्च होने जा रही हैं। ये दोनों गाड़ियां मौजूदा बॉक्सटर और केमेन के अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इन दोनों कारों के इंजन में काफी बड़े बदलाव किये हैं। कंपनी ने इन गाड़ियों के पुराने टर्बो चार्ज्ड फ्लेट-फोर के साथ फ्लेट-सिक्स इंजन को बदल दिया है। नई 718 रेंज की इन गाड़ियों को पुराने फोर सिलेंडर रेसिंग कार के तर्ज पर ही बनाया गया है।

पोर्शे के इंटरनेशनल वर्जन के S वेरिएंट में 718 में 300hp वाला 2.0 लीटर इंजन और 350hp वाला 2.5 लीटर इंजन ऑप्शन दिया गया है। लेकिन ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आने वाली पोर्शे 718 रेंज की गाड़ियों के इंजन इन दोनों इंजन से छोटे आएंगे।

भारत में लॉन्च होने वाली पोर्शे PDK डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगी। भारतीय बाजार में इनका मैनुअल वेरिएंट लॉन्च नहीं किया जाएगा। पोर्शे ने दावा किया है कि 718 बॉक्सटर और 718 केमेन को 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 4.7 सेकंड का वक्त लगता है।

इसके अलावा दोनों गाड़ियों में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखे जा सकते हैं। इनमें ट्वीक्ड सस्पेंशन और लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया जायेगा। जानकारों की मानें तो 718 रेंज की इन गाड़ियों की अनुमानित कीमत 80 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है, जो कि मौजूदा मॉडल्स से 20 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही पोर्शे अपनी इन गाड़ियों में कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स भी उपलब्ध करा सकती है, जो कि इन गाड़ियों की अंतिम कीमत तय करेंगे।

chat bot
आपका साथी