लॉकडाउन की वजह से पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट में आई भारी गिरावट

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। (फोटो साभार Jagran New Media)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 06:03 PM (IST)
लॉकडाउन की वजह से पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट में आई भारी गिरावट
लॉकडाउन की वजह से पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ा है। इस संकट की घड़ी में पिछले महीने प्रोडक्शन और बिक्री पर तो रोक लगाई ही बल्कि इससे एक्सपोर्ट भी बिल्कुल रुक गया है। पिछले महीने इंडस्ट्री ने 2,86,032 यूनिट्स का निर्यात किया जो कि पिछले साल इसी महीने में निर्यात की गई 3,78,914 यूनिट्स की तुलना में 24.51 फीसद कम था। वहीं पैसेंजर व्हीकल की बात की जाए तो इस सेग्मेंट में 37,964 यूनिट्स का निर्यात हुआ जो कि पिछले साल इसी अवधि में निर्यात की गई 68,080 यूनिट्स से 44.24 फीसद कम था।

पैसेंजर कारों की बात की जाए तो पिछले महीने 20,994 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ जो कि पिछले साल मार्च में एक्सपोर्ट की गई 52,021 यूनिट्स से करीब 59.64 फीसद कम था। वहीं UV सेग्मेंट की बात की जाए तो इसमें 8.75 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, क्योंकि पिछले महीने 16,895 यूनिट्स का निर्यात हुआ था जबकि पिछले साल इसी अवधि में 15,535 यूनिट्स का निर्यात हुआ था। वैन की बात की जाए तो इसके निर्यात में 85.69 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि मार्च, 2020 में 75 यूनिट्स का निर्यात हुआ जबकि मार्च 2019 में 524 यूनिट्स का निर्यात हुआ था।

टू-व्हीलर के एक्सपोर्ट की बात की जाए तो इसमें 13.12 फीसद की गिरावट आई है, क्योंकि मार्च, 2019 में 2,18,328 यूनिट्स का निर्यात हुआ था जबकि पिछले साल इसी अवधि में 2,51,303 यूनिट्स का निर्यात हुआ था। वहीं थ्री-व्हीलर की बात की जाए तो इसमें 46.73 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि पिछले महीने 25,899 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया था जबकि पिछले साल मार्च में 48,617 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया था।

मार्च, 2020 में कमर्शियल व्हीकल की बात की जाए तो इसके निर्यात में 65.45 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि पिछले महीने 3625 यूनिट्स का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल इसी अवधि में 10,492 यूनिट्स का निर्यात हआ था। वहीं Quadricycle सेग्मेंट की बात की जाए तो पिछले महीने 216 यूनिट्स का निर्यात हुआ जो कि पिछले साल इसी अवधि में निर्यात की गई 422 यूनिट्स की तुलना में 48.82 फीसद कम था। 

chat bot
आपका साथी