कितनी सुरक्षित कार में चलते हैं देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval) इन शानदार और सेफ्टी फीचर्स से लैस कारों में चलते हुए नजर आते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 12:58 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 12:58 PM (IST)
कितनी सुरक्षित कार में चलते हैं देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल
कितनी सुरक्षित कार में चलते हैं देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) और कश्मीर मुद्दे में अहम भूमिका निभाने वाले अजीत डोभाल देश में कई अहम पदों को संभाल चुके हैं। आज हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें Ajit Doval अक्सर चलते हुए नजर आते हैं। अजीत डोभाल को कई बार मारुति सुजुकी सियाज और मारुति सुजुकी एसएक्स4 में चलते हुए देखा गया है।

मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)

इंजन और पावर

इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करें यह सेडान 3 इंजन ऑप्शन में आती है। पहला 1462 सीसी का के15 स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार आरपीएम पर 77 केडब्ल्यू की पावर और 4400 आरपीएम पर 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो यह कार प्रति लीटर में 21.56(MT) / 20.28(AT) किमी का माइलेज दे सकती है।

दूसरा 1498 सीसी का डीडीआईएस 225 इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार आरपीएम पर 70 केडब्ल्यू की पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 225 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो यह कार प्रति लीटर में 26.82 किमी का माइलेज दे सकती है।

तीसरा 1248 सीसी का डीडीआईएस 200 स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार आरपीएम पर 66 केडब्ल्यू की पावर और 1750 आरपीएम पर 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो यह कार प्रति लीटर में 28.09 किमी का माइलेज दे सकती है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकॉरेजिस, सियाज सेफ्टी, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डीफोगर, ऑटो डे/नाइट IRVM, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम विद हिल होल्ड, सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर+पैसेंजर) और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8,19,689 से 11,38,189 रुपये तक है।

मारुति सुजुकी एसएक्स4 ( Maruti Suzuki SX4 )

मारुति सुजुकी एक्सएक्स 4 फिलहाल मार्केट में बंद हो चुकी है और इसके पुराने मॉडल ही सड़कों पर चलते हुए नजर आते हैं।

इंजन और पावर

इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki SX4 दो इंजन ऑप्शन में आती थी। पहले डीजल मॉडल में 1248 सीसी का डीजल इंजन है जो कि 88.5 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो डीजल मॉडल 21.79 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

दूसरे पेट्रोल मॉडल में 1576 सीसी का पेट्रोल इंजन है जो कि 103 BHP की पावर और 145 NM का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मॉडल 16.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

ये भी पढ़ें: गांव और देहात में सबसे धाकड़ है ये देसी SUV, ताकत में नहीं है कोई मुकाबला

ये भी पढ़ें: लुक में शानदार और माइलेज में दमदार हैं इस कंपनी की ये Bikes, नहीं है कोई मुकाबला

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी