अगली जनरेशन BMW 3 सीरीज टेस्टिंग के दौरान आई नजर, ऑडी A4 से होगा मुकाबला

अगली जनरेशन BMW 3 सीरीज टेस्टिंग के दौरान देखा गया 3 सीरीज का प्रोटोटाइप मॉडल है जो जर्मनी में मुनिच की सड़कों पर देखा गया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 03:05 PM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 07:26 AM (IST)
अगली जनरेशन BMW 3 सीरीज टेस्टिंग के दौरान आई नजर, ऑडी A4 से होगा मुकाबला
अगली जनरेशन BMW 3 सीरीज टेस्टिंग के दौरान आई नजर, ऑडी A4 से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अगली जनरेशन BMW 3 सीरीज टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। टेस्टिंग के दौरान देखा गया 3 सीरीज का प्रोटोटाइप मॉडल है जो जर्मनी में मुनिच की सड़कों पर देखा गया। टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार में एज लाइन्स और शार्पर प्रोफाइल देखी गई है, जो कि एम-स्पोर्ट पैकेज से लिया गया स्पोर्टीयर बॉडी किट जैसा हो सकता है। इसके साथ ही कार में प्रोडक्शन-स्पेसिफिकेशन वाली LED हेडलैंप्स और कुछ दूसरे पार्ट्स दिखाई दिए जिससे यह पता चलता है कि यह कार प्रोडक्शन स्टेज पर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे इस साल के अंत तक पेरिस मोटर शो में देखा जा सकता है।

पूरी तरह ढंकी होने के बावजूद, नई BMW 3 सीरीज नई जनरेशन 5 सीरीज और 7 सीरीज पर बेस्ड हो सकती है। कार के फीचर्स की बात करें तो कार के फ्रंट में बड़ी किडनी ग्रिल, स्लीकर ट्विन पॉट LED हेडलैंप्स द्वारा फ्लैंक्ड के साथ इंटीग्रेटेड LED DRLs और स्पोर्टीयर फ्रंट बंपर के साथ चौड़ी सेंट्रल एयरडेम और स्लीप LED फॉगलैंप्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस प्रोटोटाइप मॉडल में मैटे ब्लैक एलॉय व्हील्स, ORVMs के साथ टर्न सिग्नल लाइट्स, पैनोरैमिक सनरूफ और शार्पर टेल सेक्शन जिसमें एंगुलर टेललैंप्स और भारी रियर बंपर के साथ डुअल एग्जॉस्ट पोर्ट्स दिया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई BMW 3 सीरीज में यूरोप में डीजल और पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और यह 136bhp से लेकर 380bhp तक के रेंज में पावर जनरेट करेगी।

ऑडी A4 से होगा मुकाबला:

नई BMW 3 सीरीज का सीधा मुकाबला ऑडी A4 से होगा, जिसकी कीमत 40.20 लाख रुपये है। ऑडी A4 में 2.0 लीटर TDI फोर सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7 स्पीड S ट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस है। कार में लगा डीजल इंजन 190hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.7 सेकंड का वक्त लगता है। ऑडी का दावा है कि नई A4 7.25kmpl का माइलेज देगी जो कि पुराने जनरेशन के मुकाबले 7 फीसद ज्यादा है। इस कार की टॉप स्पीड 237 kmph है।

फोटो स्रोत: मोटरवन

chat bot
आपका साथी