नई होंडा जैज दुनिया के सामने हुई पेश, डेटसन गो लाइव कॉन्सेप्ट भी आई नजर

होंडा जैज का नया लुक और डेटसन गो लाइव कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया गया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 06:13 PM (IST)
नई होंडा जैज दुनिया के सामने हुई पेश, डेटसन गो लाइव कॉन्सेप्ट भी आई नजर
नई होंडा जैज दुनिया के सामने हुई पेश, डेटसन गो लाइव कॉन्सेप्ट भी आई नजर

नई दिल्ली (जेएनएन)। होंडा जैज का नया लुक इसे पेश करने से पहले ही सामने आ गया है। कंपनी इसे दुनिया के सामने 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान पेश करने जा रही है जो 14 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। नई जैज के एक्सटीरियर में अलाइग्न चेंज कर होंडा फैमिली स्टाइल जैसा किया गया है। इसके साथ ही इसमें ठोस विंग फेस सिग्नेचर हैडलाइट और ग्रिल को शामिल किया गया है। कार का फ्रंट बंपर काफी आक्रामक बनाया गया है।

कार के फीचर्स:

रियर की बात करें तो कार में शॉलोअर ग्रिल सेक्शन जो कि ग्लोस ब्लैक ट्रिम स्ट्रिप से लिंक्ड है। एक्सटीरियर में राउडेड ऑफ मैटेलिक स्काइराइड ब्लू कलर ऑप्शन के तौर पर दिया गया है। इसमें लोअर ग्रिल और रियर बंपर में स्पोर्टी रेड एस्सेंट लाइन वाला ट्रिपल स्ट्रैक डिफ्यूजर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें LED हैडलाइट्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, साइड सिल स्कर्ट्स, टेलगेल स्पॉयलर और ग्लोस ब्लैक 185/55 R16 एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन:

इंजन की बात करें तो नई जैज में 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 130PS की पावर जनरेट करेगा इसके साथ ही इसके लो वेरिएंट में 102PS वाला 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। यह इंजन यूरो 6 उत्सर्जन मानकों से लैस है जो 22.2kmpl का माइलेज देगा और इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रासमिशन ऑप्शनल दिया जाएगा।

डेटसन गो लाइव कॉन्सेप्ट के फीचर्स और इंजन:

डेटसन गो लाइव कॉन्सेप्ट डेटसन गो पर बेस्ड है। इस कार को 2017 GIIAS के दौरान पेश किया गया है। यह कार स्टैंडर्ड कार के मुकाबले काफी ज्यादा शार्पर है। इसमें फीचर्स के तौर पर नियन कलर स्टड के साथ ब्लैक सिंगल पीस हेक्सागनल ग्रिल, साइड स्कर्ट, 17 इंच एलॉय व्हील्स और रियर रूफ स्पॉयलर दिए गए हैं। भारतीय बाजार गो वाली ही इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68PS की पावर और 104Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है। 

chat bot
आपका साथी