MG मोटर 45 डीलर्स के साथ भारत में शुरू करेगी अपना संचालन

MG मोटर जब भारत में अपना संचालन शुरू करेगी तब उसके पास कुल 100 कस्टमर टच प्वाइंट्स होंगे

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:13 AM (IST)
MG मोटर 45 डीलर्स के साथ भारत में शुरू करेगी अपना संचालन
MG मोटर 45 डीलर्स के साथ भारत में शुरू करेगी अपना संचालन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। MG मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अगले साल की दूसरी तिमाही से अपना संचालन शुरू करने जा रही है। डीलर ऑपरेशंस का नेतृत्व पंकज पार्कर करेंगे, जिन्हें जुलाई 2017 में नियुक्त किया गया था। आज हम पुष्टि कर सकते हैं कि शुरुआत में ब्रांड के 45 डीलरशिप होंगे जिसमें सेल्स और सर्विस आउटलेट शामिल होंगे।

कार कंपनी जब भारत में अपना संचालन शुरू करेगी तब उसके पास कुल 100 कस्टमर टच प्वाइंट्स होंगे। इसके अलावा कंपनी डीलर की संख्याओं को तेजी से नहीं बढ़ाएगी क्योंकि वह अपने शुरुआती नियुक्त डीलरों को लाभदायक होने का मौका देना चाहती है।

MG मोटर इंडिया का इंडिया ऑपरेशन्स के लिए ऑफिशियल हैडक्वार्टर्स और फ्लैगशिप डीलरशिप गुरुग्राम में होगा। स्थापित प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा को बेहतर तरीके से लेने के प्रयास में MG मोटर का उद्देश्य ऐसे दृष्टिकोण को अपनाना है जो अपने सभी आउटलेट्स पर एक बेहतर ग्राहक अनुभव पर जोर देता है।

MG मोटर की पहली एसयूवी टूसों से थोड़ी बड़ी होगी, हालांकि कंपनी 80 फीसद स्थानीयकरण के साथ, MG मोटर इंडिया हुंडई क्रेटा के करीब एक मूल्य को लक्षित कर रहा है, जो कि वास्तव में एक सेगमेंट कम है। MG मोटर इंडिया से 'आक्रामक कीमत' और 'प्रीमियम पोजिशनिंग' कार्ड खेलने की उम्मीद है क्योंकि यह भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी और हुंडई जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देना चाहती है।

यह भी पढ़ें: MG Motors अपनी पहली SUV को 2019 में करेगी भारत में लॉन्च, 75 फीसद पार्ट्स होंगे स्वदेशी

chat bot
आपका साथी