न्यू योर्क मोटर शो 2018: मर्सिडीज बेंज सी-क्लास कूपे और कैब्रियोलेट हुई पेश, BMW X4 को देगी टक्कर

मर्सिडीज बेंज ने सी-क्लास कूपे और कैब्रियोलेट को 2018 न्यू यॉर्क मोटर शो के दौरान पेश किया

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 04:50 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 04:51 PM (IST)
न्यू योर्क मोटर शो 2018: मर्सिडीज बेंज सी-क्लास कूपे और कैब्रियोलेट हुई पेश, BMW X4 को देगी टक्कर
न्यू योर्क मोटर शो 2018: मर्सिडीज बेंज सी-क्लास कूपे और कैब्रियोलेट हुई पेश, BMW X4 को देगी टक्कर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मर्सिडीज बेंज ने अपनी फेसलिफ्ट सी-क्लास को 2018 जिनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था। अब कंपनी ने फोर-डोर वर्जन कार के बाद अब सी-क्लास कूपे और कैब्रियोलेट को 2018 न्यू यॉर्क मोटर शो में पेश किया। नई रिडिजाइन 2019 सी-क्लास कूपे और कैब्रियोलेट के साथ नई 2019 मर्सिडीज-एएमजी सी 43 कूपे और कैब्रियोलेट का शार्प डिजाइन, डिजिटल कॉकपिट और ज्यादा पावरफुल नए इंजन दिए जाएंगे।

कार के फ्रंट और रियर में फिर के काम किया गया है। दोनों बॉडी स्टाइल में डायमंड रेडिएटर ग्रिल को स्टैंडर्ड रखेंगे। सभी मॉडल्स में स्टैंडर्ड LED हेडलाइट्स के साथ अलग डिजाइन दिया गया है। यह पहली बार होगा कि मर्सिडीज अपनी किसी कार में अल्ट्रा वाइड हाईबीम उपलब्ध कराएगी। ऑटो मोड में अडेप्टिव हाइबीम असिस्ट प्लस कंट्रोल्स हाई-बीम ट्रैफिक और समान लेन में चल रहीं गाड़ियों के हिसाब से अपने आप एक्टिवेट हो जाएंगे।

सी-क्लास सेडान की बात करें तो इस दो दरवाजों वाली कार में 2-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 255 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता है। वही C43 AMG में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.0 लीटर वी-6 इंजन दिया गया है जो 385hp की पावर जनरेट करेगा। मर्सिडीज बेंज C300 में विकल्प के तौर पर 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। हालांकि यह AMG C43 मॉडल्स में स्टैंडर्ड दिया गया है।

मर्सिडीज बेंज का कहना है कि उसकी C43 कूपे को 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 4.5 सेकंड़, C43 कैब्रियोलेट में 4.6 सेकंड़, C300 कूपे में 5.9 सेकंड़ और C300 कैब्रियोलेट्स में 6.1 सेकंड़ का वक्त लगता है।

BMW X4 से होगा मुकाबला:

मर्सिडीज बेंज सी-क्लास कूपे का मुकाबला BMW X4 से होगा। BMW ने X4 को 2018 जिनेवा मोटर शो में शोकेश करने से पहले ही पेश कर दिया था। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 181bhp और 248bhp की पावर जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा। वहीं, 2.0 लीटर डीजल इंजन को 187bhp और 228bhp की पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा 355bhp की पावर वाला 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 321bhp की पावर वाला 3.0 लीटर इन-लाइन सिक्स डीजल भी दिया जाएगा। BMW अपनी इस कार में xDrive ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कयास लगाए जा रहे हैं भारत में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी