BS6 युग में नहीं खरीद सकेंगे ये 5 पॉपुलर डीजल कारें, माइलेज और परफॉर्मेंस के दीवाने थे लोग

Maruti Suzuki Vitara Brezza से Renault Duster तक ये 5 BS4 गाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें BS6 युग में बंद कर दिया गया है और ये काफी पॉपुलर कारें रही हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 11:20 AM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 08:56 AM (IST)
BS6 युग में नहीं खरीद सकेंगे ये 5 पॉपुलर डीजल कारें, माइलेज और परफॉर्मेंस के दीवाने थे लोग
BS6 युग में नहीं खरीद सकेंगे ये 5 पॉपुलर डीजल कारें, माइलेज और परफॉर्मेंस के दीवाने थे लोग

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BS6 उत्सर्जन मानक देशभर में पहली अप्रैल 2020 से लागू हो गए हैं। नए मानक के साथ ही कुछ पुराने पॉपुलर डीजल मॉडल भी घरेलू बाजार में बंद हो गई हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान फिएट वाले 1.3 लीटर डीजल इंजन का रहा है, जिसका मारुति सुजुकी के सबसे ज्यादा डीजल मॉडल्स में इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं कुछ डीजल गाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें लोग उनकी परफॉर्मेंस के चलते काफी ज्यादा पसंद करते थे। आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में उन BS4 डीजल गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें BS6 युग में खरीदा नहीं जा सकता।

Maruti Suzuki Vitara Brezza: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह हमेशा ही सबसे ऊपर रही है और इसमें कंपनी ने ट्राइड-एंड-टेस्टेड 1.3 लीटर DDiS 200 फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया था, जो 90 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 24.3 kmpl का माइलेज देता है और साल 2016 से सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है। हालांकि, कंपनी ने अब इसे बंद दिया और इसे फेसलिफ्ट अवतार के साथ 1.5 लीटर SHVS BS6 पेट्रोल इंजन दिया है।

Renault Duster: रेनो इडिया ने हाल ही में अपनी BS6 मानकों से लैस Duster को लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी ने इसमें K9K डीजल इंजन बंद कर दिया है और इसकी जगह अब 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल कर दिया है जो 153 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, जबकि डीजल इंजन दो ट्यून 80PS/200Nm और 110PS/245Nm में आता था, जिसके चलते ग्राहकों को यह काफी दमदार लगती थी।

Skoda Rapid: कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर TSI डीजल इंजन शामिल किया था, जिसके बंद कर दिया गया है। अब इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। डीजल इंजन के साथ ग्राहकों को यह सेडान काफी लुभाती थी और साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी दमदार देखने को मिलती थी।

Hyundai Elite i20: बीते वित्त वर्ष के दौरान Hyundai Elite i20 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और इसे सबसे पहले अगस्त 2014 में उतारा गया था। कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया था जो 90 PS की पावर और 220 Nm का टॉर्क देता है। फिलहाल इस इंजन के साथ Elite i20 बंद कर दी गई है और कंपनी अब इसमें Seltos वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन देगी जिसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।

Volkswagen Vento: हाल ही में लॉन्च हुई Vento में कंपनी ने BS6 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 110 PS की पावर और 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इससे पहले कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोस, 1.5 लीटर TDI डीजल और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ 1.6 लीटर MPI पेट्रोल इंजन शामिल किया हुआ था।

chat bot
आपका साथी