Maruti Suzuki की बिक्री में आई गिरावट, किस सेग्मेंट पर पड़ा कितना असर

Maruti Suzuki की बिक्री में फरवरी 2020 में गिरावट देखी गई है यहां जानिए कि किस सेग्मेंट पर कितना असर पड़ा है। (फोटो साभार Maruti Suzuki India)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 02:18 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 02:18 PM (IST)
Maruti Suzuki की बिक्री में आई गिरावट, किस सेग्मेंट पर पड़ा कितना असर
Maruti Suzuki की बिक्री में आई गिरावट, किस सेग्मेंट पर पड़ा कितना असर

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने रविवार, 2020 को अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने बताया कि फरवरी, 2020 में 1,47,110 यूनिट्स की बिक्री हुई जिसमें 1.1 फीसद की गिरावट देखी गई है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि मारुति सुजुकी की किन कारों की बिक्री में कितना असर आया है और किस सेग्मेंट की बिक्री सबसे ज्यादा घटी और किस सेग्मेंट में बढ़त देखने को मिली है।

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 1,48,682 यूनिट्स की बिक्री की थी। डोमेस्टिक सेल्स की बात की जाए तो यह फरवरी में 1.6 फीसद घटकर 1,36,849 यूनिट्स रह गई जो कि पिछले साल इसी अवधि में 1,39,100 यूनिट्स थी। छोटी कारों की सेल्स की बात की जाए, जिसमें Alto और WagonR शामिल हैं, पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 24,751 यूनिट्स से 11.1 फीसद ज्यादा रहकर 27,499 यूनिट्स पर रही।

कॉम्पैक्ट सेग्मेंट की बात की जाए, जिसमें Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire की 69,828 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि पिछले साल इसी अवधि में बिकी 72,678 कारों के 3.9 फीसद कम रही। मिड साइज सेडान सियाज की बात की जाए तो फरवरी 2019 में बिकी 3,084 यूनिट्स के मुकाबले 2,544 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

MSI ने कहा कि Vitara Brezza, S-Cross और Ertiga समेत यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 3.5 फीसद बढ़कर 22,604 यूनिट्स हो गई, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 21,834 यूनिट्स थी। एक्सपोर्ट यूनिट्स की बात की जाए तो फरवरी में इसमें इजाफा हुआ है। कंपनी ने कहा कि फरवरी में 10,261 यूनिट्स का निर्यात हुआ जो कि पिछले साल इसी अवधि में निर्यात की गई 9,582 यूनिट्स से 7.1 फीसद अधिक था। 

chat bot
आपका साथी