Maruti Suzuki और Renault की इन 3 नई कारों में कौन बनेगी आपकी पहली पसंद?

Maruti Suzuki S-Presso Renault Triber Maruti Suzuki Wagon R ये तीनों ही कारें इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 08:00 AM (IST)
Maruti Suzuki और Renault की इन 3 नई कारों में कौन बनेगी आपकी पहली पसंद?
Maruti Suzuki और Renault की इन 3 नई कारों में कौन बनेगी आपकी पहली पसंद?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस अगर आप एक नई और स्टाइलिश कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है। आज हम आपके लिए Maruti Suzuki और Renault की तीन ऐसी कार लेकर आए हैं जो इस साल भारत में लॉन्च हुई है। इनमें Maruti Suzuki S-Presso से लेकर Renault Triber और Maruti Suzuki Wagon R शामिल हैं। S-Presso भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी की मिनी SUV है, तो वहीं, Triber कंपनी की मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है। आज हम आपको इन तीनों ही कारों के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

Maruti Suzuki S-Presso इंजन- Maruti Suzuki S-Presso में BS-6 मानक वाला 998 सीसी का K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है। पावर आउटपुट- इसका इंजन 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन- इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कीमत- Maruti S-Presso की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है।

Renault Triber

इंजन- Renault Triber में पावर के लिए 999सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। पावर आउटपुट- Triber का इंजन 72 PS की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत- Renault Triber की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Wagon R

इंजन- Maruti Suzuki Wagon R भारतीय बाजार में 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन और 1.2 लीटर का K12B इंजन में उपलब्ध है। पावर आउटपुट- इसका 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन 67 bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर K12B इंजन 82 bhp की पावर पैदा करता है। ट्रांसमिशन- इसके 1.0L और 1.2- L इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, इसमें AMT का भी विकल्प मिलता है। कीमत- Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.34 लाख रुपये है।
chat bot
आपका साथी