मारुति सुजुकी डिजायर का वेटिंग पीरियड पहुंचा दो महीनों के पार

मारुति की नई डिजायर हालही में 16 मई को लॉन्च हुई है और अब तक कंपनी को इसकी 33 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 19 May 2017 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 19 May 2017 06:11 PM (IST)
मारुति सुजुकी डिजायर का वेटिंग पीरियड पहुंचा दो महीनों के पार
मारुति सुजुकी डिजायर का वेटिंग पीरियड पहुंचा दो महीनों के पार

नई दिल्ली (जेएनएन)। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री हमेशा धीमी ही देखी जाती है, लेकिन इस सेगमेंट को पसंद करने वाले मार्केट में काफी ग्राहक हैं। मारुति की नई डिजायर हालही में 16 मई को लॉन्च हुई है और अब तक कंपनी को इसकी 33 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। ग्राहकों की बढ़ती प्रतिक्रिया के चलते नई डिजायर का वेटिंग पीरियड 8-10 हफ्तों तक पहुंच चुका है। आपको बता दें कंपनी डिजायर की अब तक 1.38 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है।

कंपनी ने किया 1000 करोड़ रुपये का निवेश
मारुति सुजुकी के रेग्युलर डीलरशिप पर जाकर ग्राहक थर्ड जनरेशन डिजायर की बुकिंग 11 हजार रुपये देकर करवा सकते हैं। नई डिजायर की शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये है जो कि 9.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कंपनी के मुताबिक उसने डिजायर के लिये करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बलेनो हैचबैक की तरह नई डिजायर को भी मजबूत पर कम वजनी हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इस वजह से इसका पेट्रोल वर्जन पहले से 85kg और डीजल वर्जन 95kg हल्का है।

पावर स्पेसिफिकेशन
मारुति की नई डिजायर में 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज देती है। वहीं, 1.3 DDiS 190 डीजल इंजन 73bhp की पावर और 189Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ यह कार 28.40km/l का माइलेज देती है। 

chat bot
आपका साथी