Skoda Rapid vs Ciaz vs Verna: कौन सी Sedan है ज्यादा पावरफुल

Maruti Suzuki Ciaz Skoda Rapid और Hyundai Verna में से कौन सी Sedan ज्यादा बेहतर है यहां इन तीनो कारों के कंपेरिजन से जानिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 12:54 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 12:54 PM (IST)
Skoda Rapid vs Ciaz vs Verna: कौन सी Sedan है ज्यादा पावरफुल
Skoda Rapid vs Ciaz vs Verna: कौन सी Sedan है ज्यादा पावरफुल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब भी कारों की बात होती है तो Sedan सेग्मेंट की लोकप्रियता अलग ही है। अगर आप कोई नई सेडान खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध Skoda Rapid, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी सेडान ज्यादा दमदार फीचर्स से लैस है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Skoda Rapid दो इंजन विकल्प में आती है। पहला 1598cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 105Ps की पावर और 153 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1498cc का डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 110 Ps की पावर और 1500-2500 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Ciaz में 1462cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 78kw की पावर और 4400 Rpm पर 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Verna में 1.6 लीटर इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 128Ps की पावर और 1500-3000 Rpm पर 259.87 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Skoda Rapid की लंबाई 4413mm, चौड़ाई 1699mm, ऊंचाई 1466mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm, व्हीलबेस 2552 mm और फ्यूल टैंक 55 लीटर का है।

डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Ciaz की लंबाई 4490mm, चौड़ाई 1730mm, ऊंचाई 1485mm, व्हीबलेस 2650mm और फ्यूल टैंक 43 लीटर का है।

डाइमेंशन के मामले में Hyundai Verna की लंबाई 4440mm, चौड़ाई 1729mm, ऊंचाई 1475mm, व्हीबलेस 2600mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm और फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Skoda Rapid की शुरुआती कीमत 6,99,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Ciaz की शुरुआती कीमत 8,19,689 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात करें तो Hyundai Verna की शुरुआती कीमत 817,867 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: 28km का माइलेज देने वाली इस किफायती Sedan पर Maruti दे रही तगड़ा डिस्काउंट

यह भी पढ़ें: पेट्रोल की बढ़ती कीमत से राहत देगा Hero का ये Electric Scooter, ये कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

chat bot
आपका साथी