मारुति सुजुकी सियाज को नेक्सा में शिफ्ट होने के बाद भी मिला अच्छा रिस्पांस

मारुति की सियाज नेक्सा शोरूम में आने के बाद इसकी अप्रैल महीने में 7,024 यूनिट्स और मई महीने में 4,700 यूनिट्स बिकी हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 08 Jun 2017 02:49 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jun 2017 02:59 PM (IST)
मारुति सुजुकी सियाज को नेक्सा में शिफ्ट होने के बाद भी मिला अच्छा रिस्पांस
मारुति सुजुकी सियाज को नेक्सा में शिफ्ट होने के बाद भी मिला अच्छा रिस्पांस

नई दिल्ली (जेएनएन)। मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान सियाज लॉन्च होने के बाद से ही एक सफल मॉडल रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसे मारुति के प्रीमियम शोरूम नेक्सा में 1 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया था, इसके बावजूद भी इसकी बिक्री में कोई फर्क नहीं देखा गया। पहले की तरह ही इसे अपने सेगमेंट में काफी अच्छा रिस्पांस मिलता रहा है।

सियाज की साल 2017 की बिक्री:
मारुति की सियाज नेक्सा शोरूम में आने के बाद इसकी अप्रैल महीने में 7,024 यूनिट्स और मई महीने में 4,700 यूनिट्स बिकी हैं। फरवरी 2017 में कंपनी ने सियाज की 5,886 यूनिट्स और मार्च में 4,918 यूनिट्स बेची हैं। पिछले 6 महीनों के मुकाबले सियाज के लिये अप्रैल का महीना रिकॉर्ड बिक्री का रहा है। वहीं मई महीने की बिक्री में गिरावट देखी गई लेकिन सियाज अभी भी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

सियाज की पिछले साल की बिक्री:
मारुति सुजुकी सियाज की पिछले साल की बिक्री देखी जाये तो अप्रैल 2016 में कंपनी ने 5,702 यूनिट्स बेची थीं और मई 2016 में कंपनी ने 5,012 यूनिट्स बेची थीं। मतलब इसकी बिक्री औसतन हर महीने 5000 यूनिट्स रही थीं। अगर पिछले साल और इस साल सियाज के बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो नेक्सा में शिफ्ट होने के बाद भी इसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले समान रही है।

क्यों है अपने सेगमेंट की पॉपुलर कार?
सियाज को अपने सेगमेंट में ग्राहकों की पसंदीदा कार ऐसे मान सकते हैं कि भारत में नेक्सा के सिर्फ 200 शोरूम हैं और मारुति सुजुकी के 1500 से ज्यादा शोरूम हैं। पिछले साल सियाज की बिक्री मारुति के रेग्युलर शोरूम के जरिये की जाती थी और इस साल 1 अप्रैल से इसकी बिक्री नेक्सा के जरिये की जा रही है। तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सियाज अपने सेगमेंट में कितनी पॉपुलर कार है।

chat bot
आपका साथी