मारुति की अब तक की सबसे पॉवरफुल छोटी कार लॉन्च होने को तैयार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी अब तक की सबसे पॉवरफुल छोटी कार को लॉन्च करने की तैयारी में है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 11 Oct 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 Oct 2016 01:33 AM (IST)
मारुति की अब तक की सबसे पॉवरफुल छोटी कार लॉन्च होने को तैयार

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी अब तक की सबसे पॉवरफुल छोटी कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां यह पहले बार है जब मारुति सुजुकी अपनी किसी छोटी कार को इतना पॉवरफुल रूप दे रही है। यह कोई ओर नहीं बल्कि यह है मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो जिसका स्पोर्ट्स वर्जन बलेनो RS लॉन्च होने जा रहा है। वैसे बलेनो RS को इस साल ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया गया था और तभी से इसका भारत में आने का इंतेजार होने लगा।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 7,999 रूपये में मिल रही है होंडा की यह बाइक
यह भी पढ़े: ढ़ाई लाख से भी कम में सबसे ज्यादा माइलेज वाली 4 कारें

बलेनो RS में होंगी ये खूबियां बलेनो RS एक पॉवरफुल हैचबैक कार होगी जिसमें 1.0 लीटर का बूस्टजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा।यह इंजन करीब 111PS और 170NM का टार्क देगकार में 5 स्पीड मैन्युअल गियर मिलेंगे।कीमत 8 से 10 लाख रूपये के आस-पास हो सकती है।कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा।1.0 लीटर का बूस्टजेट पेट्रोल इंजन इतना पॉवरफुल होगा की 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार सिर्फ 11 सेकंड्स में पकड़ लेता है।कार का मुकाबला पोलो GT TSI, फ़िएट अबर्थ पुंटो और हुंडई एक्टिव i20 से होगा।इस कार के चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स लगे होंगे।इसके लुक्स और कैबिन में बहुत ज्यादा तो बदलाव नहीं होंगे पर अपने मौजूदा डिजाइन की तुलना में इसे थोड़ा स्पोर्टी फील दिया जाएगानई बलेनो इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है।

chat bot
आपका साथी