Maruti Suzuki Alto और नई Renault Kwid: 3 लाख से कम कीमत में कौन है सबसे किफायती कार?

Maruti Suzuki Alto vs Renault Kwid Facelift इन दोनों ही कारों की शुरुआती कीमतें 3 लाख रुपये से भी कम हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 04:15 PM (IST)
Maruti Suzuki Alto और नई Renault Kwid: 3 लाख से कम कीमत में कौन है सबसे किफायती कार?
Maruti Suzuki Alto और नई Renault Kwid: 3 लाख से कम कीमत में कौन है सबसे किफायती कार?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti और Renault की दो ऐसी कारों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमतें 3 लाख रुपये से भी कम हैं। इन कारों में Maruti Suzuki Alto और Renault Kwid Facelift शामिल हैं। इनमें स्टाइलिश लुक के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है। छोटे परिवार के लिए ये दोनों ही एक शानदार गाड़ियां हैं। आज हम आपको इन कारों के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की गाड़ी को अपने बजट में खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर इन गाड़ियों पर,

परफॉर्मेंस

Maruti Suzuki Alto में पावर के लिए 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, 796 सीसी का BS-6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। 2019 Renault Kwid का 0.8-लीटर का इंजन 5678 आरपीएम पर 54 bhp का पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1.0 लीटर का इंजन 5500 आरपीएम पर 67 bhp का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। वहीं, 1.0 लीटर इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। कंपनी इसका BS-6 इंजन अगले साल लॉन्च करेगी।

डायमेंशन Maruti Suzuki Alto की लंबाई 3545 मिलीमीटर, चौड़ाई 1475 मिलीमीटर, ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। Renault Kwid Facelift की लंबाई 3731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1579 मिलीमीटर, ऊंचाई 1474/1490 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2422 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।

सस्पेंशन

Maruti Suzuki Alto के फ्रंट मेंMacPherson strut दिया है। वहीं, इसके रियर में 3-लिंक रिजिड एक्सेल सस्पेंशन दिया है। Renault Kwid Facelift के फ्रंट मेंMacPherson strut के साथ लोवर ट्रांसवर्स लिंक दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है।

ब्रेकिंग फीचर्स Maruti Suzuki Alto के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। Renault Kwid Facelift के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

कीमत Maruti Suzuki Alto के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.93 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 4.14 लाख रुपये तक जाती है। Renault Kwid Facelift की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.88 लाख रुपये रखी है, जो इसका टॉप-एंड वेरिएंट पर 4.09 लाख रुपये तक जाती है।

chat bot
आपका साथी