Maruti Suzuki Alto ने भारत में पूरे किए 20 साल, अब तक बिक चुके 40 लाख यूनिट्स

Alto का कॉम्पैक्ट डिजाइन ईजी हैंडलिंग हाई फ्यूल एफीशियेंसी अपग्रेडेड सेफ्टी कम्फर्ट फीचर्स और किफायती कीमत इसे भारतीयों की पसंदीदा कार बनाते हैं। Alto में आपको टचस्क्रीन स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम ABS और EBD डुअल टोन इंटीरियर और डुअल एयरबैग्स के साथ कई अन्य जरूरी फीचर्स मिलते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 01:04 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 01:04 PM (IST)
Maruti Suzuki Alto ने भारत में पूरे किए 20 साल, अब तक बिक चुके 40 लाख यूनिट्स
Alto ने भारत में पूरे किए 20 साल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में Maruti Suzuki Alto ने अपने 20 साल सफलता के साथ पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि इन 20 सालों में ऑल्टो के 40 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं। पिछले करीब 16 सालों से ऑल्टो बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है और भारत में इसकी भारी डिमांड है। ऑल्टो को साल 2000 में लॉन्च किया गया था। 20 साल के सफर के दौरान इस कार में काफी सारे अपडेट्स भी देखने को मिले। ये कार बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है। ऐसे में आज हम आपको उन खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत Alto भारत की बेस्ट सेलिंग कार बन गई।

Alto का कॉम्पैक्ट डिजाइन, ईजी हैंडलिंग, हाई फ्यूल एफीशियेंसी, अपग्रेडेड सेफ्टी, कम्फर्ट फीचर्स और किफायती कीमत इसे भारतीयों की पसंदीदा कार बनाते हैं। Alto में आपको टचस्क्रीन स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, ABS और EBD, डुअल टोन इंटीरियर और डुअल एयरबैग्स के साथ कई अन्य जरूरी फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और पावर: Maruti Suzuki Alto में 796cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 47.33 Hp की मैक्सिमम पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो Alto सीएनजी वेरिएंट प्रति किलो में 31.69 km का माइलेज देती है और पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 22.05 km का माइलेज देती है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Alto की लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1490 mm, टर्निंग रेडिएस 4.6 मीटर, व्हीलबेस 2360 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 लीटर और सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,94,800 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी