Maruti Suzuki अपनी Swift RS को भारत में अगले साल कर सकती है लॉन्च, मिलेगी तेज स्पीड

Maruti Suzuki अपनी Swift RS को भारत में अगले साल अप्रैल महीने में लॉन्च कर सकती है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 04:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 04:19 PM (IST)
Maruti Suzuki अपनी Swift RS को भारत में अगले साल कर सकती है लॉन्च, मिलेगी तेज स्पीड
Maruti Suzuki अपनी Swift RS को भारत में अगले साल कर सकती है लॉन्च, मिलेगी तेज स्पीड
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki अपनी Swift RS को भारत में अगले साल लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत की दिग्गज कार निर्माता इसे साल 2019 के अप्रैल महीने में भारतीय बाजार में उतार सकती है।

Suzuki Swift Sport का हैचबैक वर्जन ग्लोबल मार्केट (अंतरराष्ट्रीय बाजार) में पहले से उपलब्ध है। इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 138 bhp का मैक्सिमम पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Swift RS, Swift Sport से अलग होगी। Swift RS को पावर देने के लिए इसमें Baleno RS जैसा इंजन दिया जाएगा। इसमें 1.0 लीटर का टर्बो ट्रिपल इंजन दिया जाएगा, जो 101 bhpकी मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ऐसे में इस कार की कीमत क्या होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कंपनी अपनी आने वाली इस कार को लेकर जल्द कोई घोषणा कर सकती है।  

chat bot
आपका साथी