Maruti Baleno का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास

अपडेटेड Maruti Suzuki Baleno को हाल ही में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 10:02 AM (IST)
Maruti Baleno का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास
Maruti Baleno का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को फेसलिफ्ट वर्जन के साथ पेश करने जा रही है। अपडेटेड Maruti Suzuki Baleno को हाल ही में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों में Maruti Baleno के फेसलिफ्ट मॉडल में नया बंपर और रिवाइज्ड ग्रिल देखी गई है।

फेसलिफ्ट Baleno में फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर मिलेगा। बंपर के सेंटर पर बड़ा एयर डैम और अलग-अलग वेंट्स दिए गए हैं और ग्रिल वर्तमान की तुलना में पहले से बड़ी और स्लिम होगी। इसके अलावा ग्रिल के नीचे की तरफ क्रोम स्ट्रिप दिया गया है। वहीं, हेडलैंप क्लस्टर पर क्रोम इंसर्ट्स देखने को मिलेंगे।

फेसलिफ्ट Baleno के बेस वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप मिल सकता है, जो कि अभी यह फीचर सिर्फ अल्फा वेरिएंट में ही मिलता है। इसके अलावा इंटीरियर में कुछ नए फीच्स के साथ नए अपडेट्स भी मिलेंगे।

Maruti Baleno के फेसिलफ्ट वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें भी मौजूदा वर्जन वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 83bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Maruti Suzuki नई अपनी नई बलेनो को मार्च तक लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें:

CES 2019 Preview: Hyundai, KIA और Nissan की इन टेक्नोलॉजी पर होगी सबकी नजर

Ford Figo Aspire Titanium Diesel Review: सेगमेंट में बेहतर ड्राइविंग परफॉर्मेंस

chat bot
आपका साथी