Mahindra की ये SUV इस साल खरीदना होगा फायदे का सौदा, इतनी मिल रही है छूट

Mahindra TUV 300 की खरीद पर कंपनी भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है यहां जानिए कि इस पर कितना फायदा होगा।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 05:12 PM (IST)
Mahindra की ये SUV इस साल खरीदना होगा फायदे का सौदा, इतनी मिल रही है छूट
Mahindra की ये SUV इस साल खरीदना होगा फायदे का सौदा, इतनी मिल रही है छूट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra TUV 300 खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस कार के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन आदि के बारे में बता रहे हैं। महिंद्रा इस समय Mahindra TUV 300 की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि ये एसयूवी क्यों इतनी पावरफुल है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra TUV 300 में 1493cc का डीजल इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 100 Bhp की पावर और 1600-2800 Rpm पर 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में महिंद्रा टीयूवी 300 का इंजन का 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो इस एसयूवी की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1795 mm, ऊंचाई 1817 mm, व्हीलबेस 2680 mm, कुल वजन 2225 किलो, बूट स्पेस 384 लीटर, सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर और फ्यूल टैंक 60 लीटर का दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Mahindra TUV 300 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में महिंद्रा टीयूवी 300 के फ्रंट में डबल विश-बोन टाइप, इंडीपेंडेंट फ्रंट क्वाइल स्प्रिंग और रियर में मल्टी लिंक क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन विद एंटी रोल बार सस्पेंशन दिया गया है।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में कार्बन ब्लैक फिनिश के साथ हैडलैंप्स, इंटेलीपार्क रिवर्स असिस्ट, ईको मोड, पावर स्टीयरिंग, हीटर के साथ एसी, पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी की बात की जाए तो इस एसयूवी में फ्रंट में एयरबैग्स, ईबीडी और सीबीसी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX माउंट्स, डिजिटल इम्मोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटो डोर लॉक और स्पीड अलर्ट वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,43,086 रुपये है। कोलकत्ता पुलिस को Mahindra TUV300 का T4+ वेरिएंट डिलीवर किया गया है।

यह भी पढ़ें: मात्र 5.82 लाख रुपये में मिल रही 28Km का माइलेज वाली ये किफायती Sedan, फैमिली के लिए ऐसे है बेस्ट

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार कभी नहीं करेगी दिक्कत, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

chat bot
आपका साथी