महिन्द्रा ला रही है नई XUV500, जानिये फीचर्स

महिंद्रा की नई XUV500 में नए एलॉय व्हील्स, नए बम्पर्स और साथ ही नहीं ग्रिल भी मिल सकती है

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 10:50 AM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 07:37 AM (IST)
महिन्द्रा ला रही है नई XUV500, जानिये फीचर्स
महिन्द्रा ला रही है नई XUV500, जानिये फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय कार बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई XUV500 को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है, यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है। महिंद्रा की नई XUV500 में नए एलॉय व्हील्स, नए बम्पर्स और साथ ही नहीं ग्रिल भी मिल सकती है, इसके अलावा इस गाड़ी में कुछ अन्य बदलाव भी देखें जा सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी नई XUV 500 को महिन्द्रा-सैंग्यॉन्ग के नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक नई जनरेशन स्कॉर्पियो और XUV 500 को अंतरराष्ट्रीय उत्सर्जन और क्रैश सेफ्टी नियमों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया जाएगा। भारत में 2020 से बीएस-6 नियम लागू होने वाले है, ऐसे में महिन्द्रा की तरफ इस गाड़ी में नए और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि महिन्द्रा की मौजूदा XUV 500 को आस्ट्रेलिया के क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है, ऐसे में माना जा रहा है कि नए प्लेटफार्म पर बनी एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है। क्योकिं कंपनी सेफ्टी पर ज्यादा फोकस करेगी।

इंजन की बात करें तो नई XUV 500 में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 170hp की पावर देगा इतना ही नही कंपनी नई XUV 500 को नए G9 पेट्रोल AT इंजन में भी पेश करेगी। यह इंजन भी 2.2 लीटर और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा ।

किनसे होगा मुकाबला?

नई XUV 500 का सीधा मुकाबला हुंडई की क्रेटा और टाटा की हेक्सा से माना जा रहा है। क्योकिं और पावर और फीचर्स के मामले में ये दोनों ही SUV गाड़ियां काफी अच्छी मानी जा रही हैं। दिल्ली में क्रेटा की एक्स शो रूम कीमत 9.29 लाख रुपये से लेकर 14.60 लाख रुपये तक जाती है। क्रेटा में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा बात टाटा हेक्सा की करें तो इसकी कीमत 11.85 लाख रुपये से लेकर 17.41 लाख रुपये से तक जाती है। हेक्सा के इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बो-डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन 156 पीएस की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इसके साथ ही यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है।

chat bot
आपका साथी