Mahindra की ये 3 SUV अलग-अलग स्टाइल में होती हैं फिट, जानें क्या है खास

Mahindra Thar Mahindra Scorpio और Mahindra Bolero Plus में से कौन सी SUV है खास यहां जानें सबकुछ...

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:30 PM (IST)
Mahindra की ये 3 SUV अलग-अलग स्टाइल में होती हैं फिट, जानें क्या है खास
Mahindra की ये 3 SUV अलग-अलग स्टाइल में होती हैं फिट, जानें क्या है खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद Mahindra की तीन लोकप्रिय एसयूवी के बारे में बता रहे हैं जो कि अलग-अलग स्टाइल में आती हैं। पहली एसयूवी ऑफरोडिंग के लिए बेस्ट है, दूसरी एसयूवी शहरों के लिए बेस्ट है और तीसरी एसयूवी ग्रामीण इलाकों के लिए बेस्ट है।

Mahindra Thar

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra Thar में 2498cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 3800 Rpm पर 105 Bhp की पावर और 1800-2000 Rpm पर 247 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो स्कॉर्पियो का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra Thar की लंबाई 3920mm, चौड़ाई 1726mm, व्हीलबेस 2430mm, ऊंचाई 1930mm, फ्रंट ट्रैक 1445mm, रियर ट्रैक 1346mm और फ्यूल टैंक 60 लीटर का है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Mahindra Thar के फ्रंट में 236 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 282 mm ड्रम ब्रेक है। कीमत के मामले में Mahindra Thar की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है।

Mahindra Scorpio

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra Scorpio में 2523cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 75 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 2179cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 120 Bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra Scorpio की लंबाई 4456 mm, चौड़ाई 1820 mm, ऊंचाई 1935, व्हीलबेस 2680 mm और फ्यूल टैंक 60 लीटर का है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Mahindra Scorpio के फ्रंट में वेंटिलेटिड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। कीमत के मामले में Mahindra Scorpio की एक्स शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

Mahindra Bolero Plus

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra Bolero Plus में 2523cc का डीजल इंजन है जो कि 63 Hp की पावर और 180 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra Bolero Plus की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1880mm, व्हीलबेस 2680mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Mahindra Bolero Plus के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। कीमत के मामले में Mahindra Bolero Plus की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,49,192 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी