Bolero BS6 को टक्कर देती है Ford की ये कार, पढ़ें कंपेरिजन

Mahindra Bolero BS6 का मुकाबला फोर्ड इको स्पोर्ट डीजल से करके बता रहे हैं कौन बेहतर है। (फोटो साभार Ford India)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 03:48 PM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 03:48 PM (IST)
Bolero BS6 को टक्कर देती है Ford की ये कार, पढ़ें कंपेरिजन
Bolero BS6 को टक्कर देती है Ford की ये कार, पढ़ें कंपेरिजन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Mahindra ने हाल ही में अपनी दमदार एसयूवी Bolero का नया बीएस6 वेरिएंट Mahindra Bolero BS6 लॉन्च किया है। यहां हम इस एसयूवी का मुकाबला इंडियन मार्केट में मौजूद Ford EcoSport से करके बता रहे हैं। इन दोनों एसयूवी में से कौन सी किन-किन मामलों में एक दूसरे को टक्कर देती हैं।।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra Bolero BS6 में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर वाला mHawk75 डीजल इंजन दिया है जो कि 3600 पर की पावर और 1600-2200 पर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में सिंगल प्लेट ड्राई क्लच दिया गया है। वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Ford EcoSport में 1498cc का 3 सिलेंडर वाला mHawk75 डीजल इंजन दिया है जो कि 3750 Rpm पर 98.63 Hp की पावर और 1750-2500 Rpm पर 215 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एसयूवी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस ह।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में Mahindra Bolero BS6 के फ्रंट में आईएफएस क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है और रियर में रिगिड लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मामले में Ford EcoSport के फ्रंट में इंडीपेडेंट मैकफर्शन और रियर में सेमी इंडीपेडेंट (ट्विस्ट बीम टाइप) सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Mahindra Bolero BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Ford EcoSport BS6 के फ्रंट में वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

कीमत: कीमत के मामले में Mahindra Bolero BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,98,361 रुपये है। वहीं कीमत की बात करें तो Ford EcoSport BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,04,000 रुपये है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात करें तो Mahindra Bolero BS6 की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1745 mm, ऊंचाई 1880 mm, व्हीलबेस 2680 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है। वहीं डाइमेंशन की बात करें तो Ford EcoSport BS6 की लंबाई 3998 mm, चौड़ाई 1765 mm, ऊंचाई 1647 mm, व्हीलबेस 2519 mm, टर्निंग रेडिएस 5.3 मीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 52 लीटर है। 

chat bot
आपका साथी