Honda SP 125 में क्या है खास, 72km का माइलेज और दमदार पावर के साथ इन फीचर्स से लैस

Honda SP 125 बाइक बीएस-6 इंजन से लैस है। यह बाइक प्रदूषण कम करने के साथ-साथ माइलेज में भी अधिक पावरफुल है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 10:26 AM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 10:26 AM (IST)
Honda SP 125 में क्या है खास, 72km का माइलेज और दमदार पावर के साथ इन फीचर्स से लैस
Honda SP 125 में क्या है खास, 72km का माइलेज और दमदार पावर के साथ इन फीचर्स से लैस

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने अपनी पहली BS-6 मोटरसाइकल Honda SP 125 पेश कर दी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि नए अवतार में आने के बाद इस बाइक के अंदर क्या-क्या बदलाव हुए हैं।

Honda SP 125 19 पेटेंट एप्लिकेशन्स के साथ अब 16 फीसद ज्यादा माइलेज दे सकती है। कंपनी द्वारा दावा किया जाता है कि यह बाइक प्रति लीटर में 72 किमी का माइलेज दे सकती है। कंपनी ने हाल में अपना पहला बीएस-6 स्कूटर होंडा एक्टिवा भी लॉन्च किया था जो कि बाजार में ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। अब कंपनी अपनी पहली बीएस-6 बाइक Honda SP 125 भी ले आई है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda SP 125 में 124cc सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8 Kw की पावर और 6000 Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda SP 125 की लंबाई 2020mm, चौड़ाई 785mm, ऊंचाई 1103mm, व्हीलबेस 1285mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm, कर्ब वेट 118 किलो और 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda SP 125 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक या 130 mm ड्रम का ऑप्शन है, वहीं रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह बाइक स्ट्राइकिंग ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, मैटेलिक, इम्पीरियल रेड मैटेलिक और पर्लसायरन ब्लू के ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Honda SP 125 शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 72900 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Mahindra TUV 300 खरीदने का किफायती मौका, इस 7 सीटर SUV पर होगी इतनी बचत

यह भी पढ़ें: Honda CB Shine vs Bajaj Pulsar 125 Neon में से कौन सी Bike है बेहतर, यहां जानें

chat bot
आपका साथी