Kia Sonet की कीमत हो सकती है महज 6 लाख रुपये से शुरू, सेगमेंट की सबसे सस्ती कार होने का खिताब करेगी हासिल: रिपोर्ट

Kia Sonet अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार होने का खिताब हासिल कर सकती है। बता दें इस सेगमेंट में इस कार का मुकाबला Maruti Brezza Hyundai Venue Mahindra XUV300 से होगा।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 12:40 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 12:40 PM (IST)
Kia Sonet की कीमत हो सकती है महज 6 लाख रुपये से शुरू, सेगमेंट की सबसे सस्ती कार होने का खिताब करेगी हासिल: रिपोर्ट
Kia Sonet की कीमत हो सकती है महज 6 लाख रुपये से शुरू, सेगमेंट की सबसे सस्ती कार होने का खिताब करेगी हासिल: रिपोर्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Sonet Price :दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारत में जल्द अपनी दूसरी कार Sonet को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस कार के लुक से बीते महीने पर्दा उठा चुकी है। जिसे अधिकारिक तौर पर 18 सितंबर को ब्रिकी के लिए लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल मार्केट में इसकी कीमत को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं, जिनमें इस कार की कीमत लीक होने के दावे किए जा रहे हैं। आइए विस्तार से बताते हैं क्या है मामला:

कीमत होगी बस इतनी : दरअसल, किआ मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुकहिन शिम ने कहा कि," सोनेट 30+ सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसके अलावा सोनेट को भारत में लॉन्च कर अनंतपुर निर्माण इकाई से करीब 70 देशों में निर्यात किया जाएगा।" तो ऐसे में कुछ रिपोट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कार की कीमत महज 7 लाख रुपये से शुरू होगी। जो इसके बेस वैरिएंट की होगी। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये तक जा सकती है।

सेगमेंट की होगी सबसे सस्ती कार: Sonet अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार होने का खिताब हासिल कर सकती है। बता दें, इस सेगमेंट में इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV300 और अपकमिंग Toyota Urban Cruiser और Nissan Magnite से होगा। जिसमें Brezza की कीमत 7.34 लाख रुपये और Hyundai Venue की कीमत 6.70 लाख रुपये है।

तीन इंजन का मिलेगा विकल्प: सेल्टोस की तरह ही Sonet को भी जीटी लाइन और टेक लाइन दोनों में पेश किया जाएगा। इस कार के जीटी लाइन वैरिएंट में कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को स्पोर्टी विज़ुअल अपील देने की कोशिश की गई है। बतौर इंजन सेानेट में तीन इंजन विकल्प और पांच गियरबॉक्स कॉन्फ़िगरेशन दिए जाएंगे। जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होगा।

chat bot
आपका साथी