Kia Motor, Hyundai, Renault, Maruti और Nissan की इन गाड़ियों में कौन है भारत में हिट?

Kia Motors की पहली SUV Kia Seltos को अगस्त 2019 में Hyundai Creta Renault Duster Maruti Suzuki S-Cross Nissan Kicks और Renault Captur के मुकाबले ज्यादा खरीदा गया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:30 AM (IST)
Kia Motor, Hyundai, Renault, Maruti और Nissan की इन गाड़ियों में कौन है भारत में हिट?
Kia Motor, Hyundai, Renault, Maruti और Nissan की इन गाड़ियों में कौन है भारत में हिट?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Motors ने भारत में अपनी पहली पारी को SUV के साथ शुरू किया है। Kia Seltos को लेकर कंपनी को अब तक 50,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। यहां बता दें कि Kia Motors ने अब तक अपनी Kia Seltos के 6200 यूनिट्स की डिलीवरी भी कर दी है। अगस्त 2019 में Kia Seltos के 6,236 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हैरानी की बात यह है कि एक तरह बड़ी कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है, तो वहीं, Kia Motors की पहली गाड़ी को भारतीय ग्राहकों का बंपर साथ मिला है। बता दें कि भारत में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Renault Duster, Maruti Suzuki S-Cross, Nissan Kicks और Renault Captur जैसी गाड़ियों से है।

AutoPunditz के डाटा सोर्स के मुताबिक Hyundai Creta के अगस्त 2019 में 6,001 यूनिट्स बिके हैं। अगस्त 2018 के मुकाबले इसकी बिक्री में 42 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, Renault Duster के अगस्त 2019 में 967 यूनिट्स बिके हैं। जबकि, Maruti Suzuki S-Cross के अगस्त 2019 में 666 यूनिट्स बिके हैं। Nissan Kicks के अगस्त 2019 में 172 यूनिट्स और Renault Captur के 32 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Kia Seltos

परफॉर्मेंस- Kia Seltos का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 PS पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर का VGT डीजल इंजन 115 PS पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, 1.4-लीटर का Turbo GDI पेट्रोल इंजन 140 PS पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन- Kia Seltos के तीनों ही इंजन में 6-स्पीड MT स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, 5-लीटर पेट्रोल में IVT, 1.5-लीटर VGT डीजल में 6-स्पीड AT और 1.4-लीटर Turbo GDI पेट्रोल में 7-स्पीड DCT दिया गया है। कीमत- Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 15.99 लाख रुपये तक जाती है।
chat bot
आपका साथी