किफायती कीमत में आई Kia Seltos, अब तक कर चुके इतने लोग बुक

Kia Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये रखी है जो कि 15.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 11:16 AM (IST)
किफायती कीमत में आई Kia Seltos, अब तक कर चुके इतने लोग बुक
किफायती कीमत में आई Kia Seltos, अब तक कर चुके इतने लोग बुक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये रखी है, जो कि 15.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। Kia ने अपनी Seltos की बुकिंग 16 जुलाई से शुरू की थी और अब लॉन्च होते होते इस कार को 32,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। कंपनी ने पहले ही दिन में 6,000 से ज्यादा बुकिंग का आकंड़ा हासिल किया था। अगस्त 2019 के पहले सप्ताह तक बुकिंग की संख्या 23,000 यूनिट्स पहुंच गई। इसमें Kia के मुताबिक कुल बुकिंग का एक का पांचवा हिस्सा वेबसाइट से मिला है। कंपनी ने अपने अंनतपुर प्लांट में इसकी 5000 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग पहले ही कर चुकी है और इसकी डिलीवर आज से ही शुरू कर दी गई है।

Kia Motors India के हेड एंड सेल्स मार्केटिंग, मनोहर भट्ट ने कहा के मुताबिक वो अभी Seltos की बुकिंग लेना बंद नहीं करेंगे क्योंकि अनंतपुर प्लांट की क्षमता सालाना 300,000 यूनिट्स की है। कंपनी ने तीन इंजन विकल्प के साथ 16 वेरिएंट्स उतारे हैं। इसमें तीन इंजन विकल्प यानी 1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा सबसे खास बात ये तीनों इंजन BS6 (भारत स्टेज 4) के अनुरूप हैं।

1.4 लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, यह मोटर 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड DCT के साथ आता है। इंजन 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 9.7 सेकंड का वक्त लेता है और ये 16.1 kmpl (MT) और 16.2 kmpl (DCT) का माइलेज देता है। 1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल सिर्फ GT लाइन ट्रिम्स में दिया गया है। वहीं, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और IVT (इंटेलिजेंट कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन) से लैस है। यह इंजन 16.4 kmpl और 16.3 kmpl का माइलेज देता है। इसके अलावा यह इंजन 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 11.8 सेकंड का वक्त लगता है।

डीजल इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर VGT डीजल इंजन दिया है, जो 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से लैस है। डीजल मॉडल को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 11.5 सेकंड का वक्त लगता है। इस इंजन का माइलेज 17.8 kmpl (AT) और 20.8 Kmpl (MT) दिया गया है। Kia Seltos दो ट्रिम Tech Line और GT Line के अलावा 5 वेरिएंट्स E, K, K+, X और X+ में उतारी जाएगी।

ये भी पढ़ें:

गजब के सेफ्टी फीचर्स से लैस है Kia Seltos, अपने सेगमेंट में है सबसे अलग

विस्तार से जानें BMW 3 सीरीज के खास फीचर्स, हुई पहले से ज्यादा लग्जरी और हाईटेक

chat bot
आपका साथी