Jeep Compass को मिलने वाला है स्पेशल एडिशन अपडेट, कंपनी ने किया टीजर जारी

डीजल संस्करण में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 173bhp 2.0L टर्बो इंजन दिया गया है। पेट्रोल मॉडल 163bhp 1.4L टर्बो गैसोलीन इकाई से पॉवर जेनरेट करता है जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

By Atul YadavEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 09:56 AM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 09:56 AM (IST)
Jeep Compass को मिलने वाला है स्पेशल एडिशन अपडेट, कंपनी ने किया टीजर जारी
नए संस्करण के इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jeep Compass मिड-साइज़ SUV भारतीय बाज़ार में 5 साल पुरानी हो गई है। भारत में अपनी 5वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए अमेरिकी एसयूवी निर्माता देश में नया जीप कंपास 5वीं वर्षगांठ संस्करण लॉन्च करेगी।

2017 में लॉन्च हुई कंपास हमारे बाजार में सबसे किफायती जीप रही है। एसयूवी को खरीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि यह वर्तमान में हमारे बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला जीप मॉडल है।

जीप कंपास के 5वें एनिवर्सरी एडिशन के बाहरी और मामूली इंटीरियर अपडेट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की उम्मीद है। कार के टीज़र से "5वीं वर्षगांठ" बैज का पता चलता है।

कंपनी ने नए एडिशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस अपकमिंग SUV में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, ABS के साथ EBD और जेनॉन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स मिलते हैं।

कंपास को ताजा रखने के लिए जीप ने 2021 में देश में कई सीमित संस्करणों के साथ-साथ मिड-लाइफ फेसलिफ्ट भी पेश किया था। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में कंपास फेसलिफ्ट का नाइट ईगल संस्करण भी पेश किया था। यह मूल रूप से ऑल-ब्लैक थीम वाला ट्रिम है और बाहर और अंदर ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ आता है। यह ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 18-इंच ब्लैक-आउट अलॉय, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक रूफ रेल्स के साथ आता है।

इंजन की बात करें तो इस नए संस्करण के इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है, वहीं बात करें तो यहां बिकने वाले नियमित मॉडल की तो डीजल संस्करण में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 173bhp, 2.0L टर्बो इंजन दिया गया है। पेट्रोल मॉडल 163bhp, 1.4L टर्बो गैसोलीन इकाई से पॉवर जेनरेट करता है जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। AWD सिस्टम ऑटोमैटिक वेरिएंट पर पेश किया गया है।

chat bot
आपका साथी