हुंडई टूसों का 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट लॉन्च, टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा मुकाबला

हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने अपनी प्रीमियम SUV टूसों के 2.0 डीजल AT GLS वेरिएंट में 4-व्हील ड्राइव (4WD) लॉन्च कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2017 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2017 04:51 PM (IST)
हुंडई टूसों का 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट लॉन्च, टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा मुकाबला
हुंडई टूसों का 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट लॉन्च, टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की भारतीय सहायक कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने अपनी प्रीमियम SUV टूसों का 4-व्हील ड्राइव (4WD) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 4WD केवल 2.0 डीजल AT GLS वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 25.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। ग्राहक इसकी बुकिंग देशभर में हुंडई के किसी भी डीलरशिप पर जाकर करवा सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर 4x4 से होगा।

कंपनी ने क्या कहा?

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, वाई के कू ने कहा, "बेसब्री से इंतजार की जा रही 4WD ग्लोबल SUV टूसों की पेशकश के दौरान हम काफी खुश हैं। 4WD की भूमिका ग्राहकों को डायनामिक स्टाइलिंग में नेक्सट लेवल कटिंग एज टेक्नोलॉजी, एथलेटिक परफॉर्मेंस, एडवांस सेफ्टी और स्मार्ट कंफर्ट की पेशकश करता है। भारत में तेजी से बढ़ रहे SUV सेगमेंट में इस कार को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।"

कैसे करता है 4WD काम?

4WD सिस्टम सिर्फ 'ऑन डिमांड 4WD फंक्शनिंग' के साथ आई है। इसमें मैनुअल 4WD लॉक मोड का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी वजह से यह फ्रंट और रियर व्हील में 50:50 में टॉर्क को बांटता है। इसके साथ ही हुंडई इसमें एडवांस ट्रैक्शन कॉर्नरिंग कंट्रोल (ATCC) की सुविधा भी दे रही है, जिसकी मदद से अतिरिक्त क्षमता में अतिरिक्त ग्रिप के साथ पहियो पर टॉर्क सप्लाई करता है।

दुनियाभर में बेचीं 45 लाख टूसों:

हुंडई इंडिया अपनी ऑटोमैटिक टूसों में इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, डाउन हिल ब्रेक कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट दिया गया है। अब तक कंपनी दुनियाभर में 45 लाख टूसों की बिक्री कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी