हुंडई ने भारत में शुरू की ऑनलाइन कार बुकिंग, 5 हजार रुपए से कराएं बुक

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज से देशभर में अपनी कार्स की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 02 May 2017 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 06:40 PM (IST)
हुंडई ने भारत में शुरू की ऑनलाइन कार बुकिंग, 5 हजार रुपए से कराएं बुक
हुंडई ने भारत में शुरू की ऑनलाइन कार बुकिंग, 5 हजार रुपए से कराएं बुक

नई दिल्ली (पीटीआई)। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज से देशभर में अपनी कार्स की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक अब कंपनी के आउटलेज पर जाए बिना ही इसके लिए हुंडई की वेबसाइट www.hyundai.co.in पर जाकर आसानी से कार की बुकिंग करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर 5,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक की रेंज की बुकिंग की जा सकती है। यह मोबाइल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

HMIL के MD और CEO वाइ के कू ने अपने एक बयान में कहा, "ऑनलाइन कार बुकिंग भारत में हमारे ग्राहकों को ऑनलाइन कार खरीदने के लिए सशक्त बनाएगी। साथ ही यह ग्राहकों के लिए ऑनलाइन कार खरीदारी सुविधाजनक, तेज और अनुभवजन्य बनाएगा।"

उन्होंने कहा, "हुंडई एक कस्टमर सेंट्रिक और इनोवेटिव ब्रैंड है जो डिजिटलाइजेशन पर फोकस कर रही है। ऑटो इंडस्ट्री में हम लीडरशिप पॉजिशन पर हैं और ऑनलाइन मीडिया इनोवेशन और डिजिटल इंट्रैक्शन में अग्रणी है।" 

यह भी पढ़ें: फोर्ड इंडिया की बिक्री में 53 फीसद का इजाफा, अप्रैल महीने में बेचें 25,149 वाहन

chat bot
आपका साथी