Hyundai की नई Santro (AH-2) 23 अक्टूबर को होगी लॉन्च, 10 अक्टूबर से प्री बुकिंग शुरू

हुंडई की नई सेंट्रो 23 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर सकती है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:32 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:42 AM (IST)
Hyundai की नई Santro (AH-2) 23 अक्टूबर को होगी लॉन्च, 10 अक्टूबर से प्री बुकिंग शुरू
Hyundai की नई Santro (AH-2) 23 अक्टूबर को होगी लॉन्च, 10 अक्टूबर से प्री बुकिंग शुरू

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हुंडई की नई सेंट्रो (AH2- कोड नेम) के बारे में लगातार डिटेल्स सामने आ रही हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हुंडई नई सेंट्रो (फाइनल नाम तय नहीं हुआ) को 23 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं इस कार की प्री-बुकिंग 10 अक्टूबर से होगी शुरू होने जा रही है। हंलाकि कार के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, चलिये जानते हैं क्या कुछ नया मिलने वाला है इसमें।

कीमत: बात की कीमत की करें तो नई सेंट्रो की संभावित कीमत 3.5 लाख रुपये हो सकती है और यह ग्रैंड आई 10 से सस्ती होगी। माना जा रहा है कि कंपनी EON को बंद कर सकती है।

हुंडई की नई सेंट्रो का आमना-सामना टाटा टियागो, मारूति सुज़ुकी सेलेरियो और नई वैगन-आर से होगा। फीचर्स की बात करें तो नई सेंट्रो में 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिल सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस नई यूनिट को सबसे पहले फेसलिफ्ट एंलाट्रा में जोड़ा गया था, लेकिन यह पुराने 5.0 इंच सिस्टम से काफी फ़ास्ट है। पुरानी यूनिट हुंडई क्रेटा और वरना के बेस वेरिएंट में भी लगी हुई है। खास बात यह है कि इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है। 

फोटो सोर्स: Cartoq

chat bot
आपका साथी