हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में 3.6 फीसद का इजाफा, घरेलू बाजार में बेचें 44758 वाहन

देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की अप्रैल महीने की बिक्री में 5.7 फीसद का इजाफा हुआ है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 02 May 2017 03:18 PM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 03:22 PM (IST)
हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में 3.6 फीसद का इजाफा, घरेलू बाजार में बेचें 44758 वाहन
हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में 3.6 फीसद का इजाफा, घरेलू बाजार में बेचें 44758 वाहन

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की अप्रैल महीने की बिक्री में 5.7 फीसद का इजाफा हुआ है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 44,758 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि अप्रैल 2016 में कंपनी ने 42,351 यूनिट्स की बिक्री की थीं। कंपनी की कुल बिक्री में 3.6 फीसद का इजाफा हुआ है और अप्रैल 2017 में 53,368 यूनिट्स बेची हैं।

निर्यात में आई 3.8 फीसद की गिरावट
हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने अप्रैल 2017 में 11,610 वाहनों का निर्यात किया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 3.8 फीसद की गिरावट है। अप्रैल 2016 में कंपनी ने 12,069 वाहनों का निर्यात किया था।

कंपनी ने क्या कहा?
HMIL के डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्केटिंग, राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "हुंडई की कुल 44,758 वाहनों की बिक्री हुई है। इस बिक्री में हुंडई के विकास की रफ्तार बरकरार है और वाहनों की बिक्री के मामले में बेहरीत प्रदर्शन भी।"

87 देशों में होते हैं वाहन निर्यात
हुंडई मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो में इस वक्त 10 कार मॉडल्स हैं। इनमें ईओन, ग्रैंड i10, एलीट i20, i20 एक्टिव, एक्सेंट, वर्ना, क्रेटा, एलैंट्रा, टूसों और सैंटा-फी है। हुंडई इस वक्त 87 देशों में अपने वाहन निर्यात करता है जिनमें अफ्रीका, मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रैलिया और एशिया पैसिफिक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: VE कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 42.4 फीसद की गिरावट, अप्रैल महीने में बेचे 3089 यूनिट्स

chat bot
आपका साथी