1 मिलियन BS6 टू-व्हीलर बेचने वाली पहली कंपनी बनी Honda

Honda Motorcycle भारत में पहली 1 मिलियन से ज्यादा बीएस6 टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी बनी है। (फोटो साभार HMSI)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 09:52 PM (IST)
1 मिलियन BS6 टू-व्हीलर बेचने वाली पहली कंपनी बनी Honda
1 मिलियन BS6 टू-व्हीलर बेचने वाली पहली कंपनी बनी Honda

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने शुक्रवार को घोषणा कर बताया कि कंपनी ने BS6 वाहनों की 1 मिलियन यूनिट्स की बिक्री कर ली है। साथ ही साथ कंपनी ने दावा किया कि वह पहली टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है, जिसने यह कीर्तिमान हासिल किया है।

HMSI ने बताया कि कंपनी ने बीस6 इंजन वाले टू-व्हीलर्स की 11 लाख यूनिट्स की संचयी बिक्री की है। 1 अप्रैल से देश में सभी नए वाहनों में BS6 इंजन अनिवार्य कर दिया गया है और वहीं कुछ कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों से बीएस6 वाहनों को लाना शुरू किया है।

HMSI ने Activa 125 की लॉन्चिंग के बाद सितंबर, 2019 से BS6 टू-व्हीलर्स की बिक्री शुरू की थी। HMSI के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर Yadvinder Singh Guleria ने कहा कि "हमारा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इंडस्ट्री काफी विविधता है मार्केट में हम 110cc स्कूटर मोटरसाइकिल से लेकर 1100cc तक की प्रीमियम एंडवेंचर बाइक तक की पेशकश करते हैं।

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर के वर्तमान में 11 बीएस6 वाहनों की पेशकश है। इसमें Honda Activa 125, Honda Grazia 125, Honda CD 110, Honda Livo, Honda X-Blade और हाल ही में लॉन्च हुई 2020 Honda Africa Twin Adventure Sports शामिल है। इस पूरी रेंज में 4 ऑटोमेटिक स्कूटर, 6 मोटरसाइकिल और 1100cc एडवेंचर बाइक शामिल है।

chat bot
आपका साथी